Sports

Smriti mandhana done this work forcibly from she herself told the truth by posting the video Smriti Mandhana | स्मृति मंधाना से ‘जबरन’ करवाया गया ये काम, वीडियो पोस्ट कर खुद बताई सच्चाई



नई दिल्ली:  इंसान कोई भी हो सभी को अपनी जिंदगी में सुकून चाहिए होता है. भारत के पुरूष क्रिकेटर हो या महिला प्लेयर, हर कोई मैदान के बाहर मस्ती करते नजर आते हैं. भारत की महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा करती रहती हैं. इंस्टाग्राम के जरिए वो अपने फैंस से भी कनेक्टेड रहती हैं. स्मृति अपने फैंस के बीच काफी फेमस हैं. इसी वजह से उन्हें ‘नेशनल क्रश’ कहकर भी बुलाया जाता है.  
 ‘ऐसा करने के लिए मुझे मजबूर किया गया’
स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. उनके साथ भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष और राधा यादव को टीम होटल में डांस करते देखा गया है. वीडियो में वो वायरल सॉन्ग “In da getto’ पर डांस कर रही हैं. वहीं इसके कैप्शन में स्मृति ने मजेदार बात लिखी है, ‘कृपया मुझे जज न करें. मुझे ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया था.’ 
फैंस हुए स्मृति मंधाना के मुरीद  

स्मृति मंधाना के इस वीडियो पर फैंस मुरीद हो गए हैं. यूजर उनकी और बाकी महिला क्रिकेटरों की जमकर तारीफ कर रहें हैं. एक शख्स ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया स्मृति’. वहीं इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी हीथर नाइट ने कहा, ‘जरूर ये आपका ही आइडिया होगा.’ मंधाना के इस वीडियो पर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं. कई यूजर उनके डांस स्टेप की भी तारीफ कर रहे हैं. 
स्मृति का शानदार रिकॉर्ड 
स्मृति ने 2013 में  भारत के लिए 17 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा उन्होंने देश के लिए कई शानदार पारियां खेली. पिछले कुछ सालों में स्मृति ने भारतीय टीम में एक अलग मुकाम हासिल किया है. उन्होंने देश के लिए 4 टेस्ट, 62 वनडे और 84 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.  स्मृति वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली इकलौती भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. इसके अलावा सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी स्मृति के नाम दर्ज है. 
 



Source link

You Missed

Jharkhand migrants in Tunisia receive dues, set to return home on November 5 after L&T intervention
Top StoriesNov 2, 2025

झारखंड के ट्यूनीशिया में बसे प्रवासियों को एलएंडटी की मध्यस्थता के बाद 5 नवंबर को ड्यूटी मिली, अब घर वापसी की तैयारी

भारतीय श्रमिकों ने ट्यूनीशिया में अपने स्थायित्व के लिए आभार व्यक्त किया और लार्सन एंड टुब्रो के नाम…

JDU candidate Anant Singh, aides remanded to 14-day judicial custody over Jan Suraaj supporter's murder
Top StoriesNov 2, 2025

जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह, उनके सहयोगियों को 14 दिनों की न्यायिक कारावास में भेजा गया है, जान सुराज समर्थक की हत्या के मामले में

पटना की एक अदालत ने शनिवार रात को जेडीयू के उम्मीदवार और मोकामा सीट से पूर्व विधायक अनंत…

Scroll to Top