Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में शुक्रवार के दिन भारतीय पहलवानो के नाम रहा. भारत को दीपक पूनिया के रूप में तीसरा गोल्ड जीतने को मिल गया है. भारत के लिए दीपक से पहले बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक गोल्ड जीतने में कामयाब रहे थे. बता दें कि दीपक के लिए ये पहला कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल है. उन्होंने फाइनल में अपने से ज्यादा अनुभव वाले पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को मात दी है.
दीपक ने किया कमाल
साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के गोल्ड जीतने के बाद भारत के दीपक पूनिया ने भारत के लिए कुश्ती में तीसरा गोल्ड जीता है. भारत के लिए ये कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कुल 9वां गोल्ड मेडल है. दीपक ने पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को 3-0 से हरा दिया. बता दें कि ये पाकिस्तानी पहलवान 2 बार का कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं. लेकिन इस बार दीपक के आगे उनकी एक ना चली है और वो अपने मुल्क सिल्वर लेकर जाएंगे.
साक्षी ने किया कमाल
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शुक्रवार का दिन भारतीय पहलवानो के नाम रहा है. रेसलिंग में अंशु मलिक और बजरंग पूनिया के कमाल के बाद भारत की साक्षी मलिक ने भी अपना जलवा दिखा दिया. साक्षी ने अपने करियर का पहला कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल जीत लिया है. इससे पहले साक्षी एक बार सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुकी हैं. साक्षी मलिक कनाडा की एना गोंजालेज के खिलाफ फाइनल मैच जीतने में कामयाब रहीं.
बजरंग के नाम भी रहा गोल्ड
वहीं भारत के स्टार रेसलर बजरंग पुनिया ने अपना कमाल दिखाते हुए रेसलिंग में पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है. बता दें कि बजरंग पिछली बार भी कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीते थे. बजरंग ने 65 किग्रा वर्ग के फाइनल मुकाबले में कनाडा के लाचलान मैकगिल को 9-2 से एकतरफा मात दी.
DGCA made contract staff ‘scapegoats’ by blaming them for IndiGo fiasco, alleges aviation expert
Lazar, an advocate and the CEO of Avialaz Consultants, said he was initially happy to learn that action…

