Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शुक्रवार का दिन भारतीय पहलवानो के नाम रहा है. रेसलिंग में अंशु मलिक और बजरंग पूनिया के कमाल के बाद अब भारत की साक्षी मलिक ने भी अपना जलवा दिखा दिया है. भारत के लिए रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वाली साक्षी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना पहला गोल्ड जीत लिया है. इसी के साथ भारत के इस प्रतियोगिता में कुल 7 गोल्ड मेडल हो चुके हैं.
साक्षी ने जीता पहला गोल्ड
स्टार पहलवान बजरंग पूनिया के कमाल के बाद अब दिग्गज पहलवान साक्षी मलिक ने भी इंग्लैंड की धरती पर अपना जलवा दिखा दिया है. साक्षी ने अपने करियर का पहला कॉमनवेल्थ मेडल जीत लिया है. इससे पहले साक्षी एक बार सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुकी हैं. फाइनल मुकाबले में साक्षी एक वक्त पहले हाफ तक पिछड़ रही थीं, लेकिन उन्होंने एक ही दांव के दम पर मैच को अपने कब्जे में कर लिया.
Punjab police bust ISI-backed grenade attack module; ten arrested, weapons recovered in separate operations
Ludhiana Police Commissioner Swapan Sharma said that, acting on credible intelligence, a First Information Report (FIR) was registered…

