Health

anti aging tips for women to be young for long time know how to prevent aging in early age samp | Anti-Aging Tips: कम उम्र में बूढ़ी नहीं होने के लिए अपनाएं ये एंटी-एजिंग टिप्स, काबू में रहेगी जवानी



Anti-Aging Tips: खूबसूरत बने रहना महिलाओं की सबसे पहली इच्छा होती है. लेकिन उम्र बढ़ने के साथ जवानी ढलने लगती है. मगर कम उम्र में ही बुढ़ापा देखने को मिल रहा है. महिलाओं की स्किन 30 साल के आसपास ही ढीली होने लगती है और झुर्रियां (wrinkles treatment) आने लगती है. लेकिन महिलाएं कुछ एंटी-एजिंग टिप्स अपनाकर कम उम्र में आने वाले बुढ़ापे को रोक सकती हैं. आइए इन एंटी-एजिंग टिप्स (Anti Aging Tips) के बारे में जानते हैं, जो आपको लंबे समय तक जवान बनाए रखते हैं.
Anti-Aging Tips: ये हैं गजब एंटी- एजिंग टिप्स, जो बुढ़ापे को कर देंगे दूरअगर आप कम उम्र में बूढ़ी नहीं होना चाहती हैं, तो इन एंटी-एजिंग टिप्स को जरूर अपनाएं. जैसे-
अंडा फेस पैक – Egg Face Pack Benefits
सबसे पहले एक कटोरी में अंडे का सफेद भाग निकाल लें.
अब इसमें आधा चम्मच मलाई और 1 चम्मच नींबू का रस को अच्छी तरह मिला लें.
इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें.
केला फेस पैक – Banana Face Pack Benefits
एक कच्चा केला लेकर मैश कर लें.
फिर इसमें 1 चम्मच गुलाब जल, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच दही लेकर पेस्ट बना लें.
इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट सूखने दें और फिर ठंडे पानी से मुंह धो लें.
शहद फेस पैक – Honey Face Pack Benefits
शहद फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच शहद लें.
इस शहद से आपको चेहरे पर हल्के हाथ से 2 मिनट मसाज करना है.
इसके 15 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.
दही फेस पैक – Curd Face Pack Benefits
दही भी एंटी-एजिंग रेमेडी का काम करती है. आप एक कटोरी में 2 चम्मच दही लें.
फिर इसमें 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच नींबू का रस, 1 चुटकी हल्दी अच्छी तरह मिलाएं.
इस पैक को 15 मिनट चेहरे पर लगाए रखें और फिर साफ पानी से फेसवॉश कर लें.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 20, 2025

बोरे में भर लिया सोना-चांदी और 5 लाख रुपये, चिल्लाने लगा व्यापारी, गांव वालों ने बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ा

Last Updated:December 19, 2025, 23:33 ISTउत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के खितौरा गांव में बीच बाजार सराफा व्यापारी…

Scroll to Top