Sports

team india explosive batsman shreyas iyer career may over rohit sharma selectors bcci ind vs wi series | IND vs WI: वेस्टइंडीज सीरीज ही इस खिलाड़ी के पास आखिरी मौका, सेलेक्टर्स बाहर बैठाने का बना चुके प्लान



IND vs WI: भारत लगातार दिन होने वाले चौथे और पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को हराकर पांच मैचों की सीरीज जीतने और इस साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगा. शनिवार और रविवार को होने वाले इन मैचों में श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर भी नजर होगी जिनके लिए टी20 विश्व कप की टीम में जगह बनाना मुश्किल बनता जा रहा है.
सीरीज जीत पर टीम इंडिया की नजरें
भारत अभी पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है और वह अमेरिकी दर्शकों के सामने आखिरी दो मैच जीतकर इसे अपने नाम करना चाहेगा. भारत की वर्तमान टीम में जिस एक खिलाड़ी पर सभी की नजर टिकी रहेगी वह श्रेयस अय्यर है. दीपक हुड्डा ने मौकों का अच्छा फायदा उठाया है और ऐसे में मध्यक्रम में अय्यर के लिए जगह बनाना मुश्किल होता जा रहा है. एशिया कप के लिए केएल राहुल और विराट कोहली की टीम में वापसी तय है और ऐसे में अय्यर को बाहर बैठना पड़ सकता है. उन्होंने अब तक तीन मैचों में शून्य, 11 और 24 रन बनाए हैं और वह तेज गेंदबाजों की उठती गेंदों के सामने असहज नजर आते हैं.
अय्यर के लिए होगा मुश्किल
जब से राहुल द्रविड़ कोच बने हैं तब से किसी भी खिलाड़ी को पर्याप्त मौके मिले हैं लेकिन अय्यर के मामले में वह वनडे की तरह टी20 में अच्छी फॉर्म बनाकर नहीं रख पाए. द्रविड़ ने पिछले ढाई महीनों में अय्यर को 9 टी20 मैचों में मौका दिया लेकिन पहले 10 ओवरों में खेलने का मौका मिलने के बावजूद वह एक बार भी अर्धशतक नहीं बना पाए. अगर अय्यर को आखिरी दो मैचों में मौका मिलता है तो उनके पास बड़ा स्कोर बनाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं होगा.
सूर्यकुमार पर फिर रहेंगी नजरें
पिछले मैच में अपने बेहतरीन शॉट से सभी को हैरान करने वाले सूर्यकुमार यादव को इस बार शीर्ष क्रम में अपने कप्तान रोहित शर्मा का साथ मिल सकता है. तीसरे मैच में रोहित को पीठ दर्द के कारण क्रीज छोड़नी पड़ी थी. तब वह 11 रन पर खेल रहे थे. लेकिन तीन दिन के विश्राम के बाद वह खेलने के लिए तैयार होंगे. रोहित जहां अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर भी गौर करेंगे वही निगाहें ऋषभ पंत पर भी टिकी रहेंगी जो अपने शॉट से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर सकते हैं.
आवेश के पास भी आखिरी मौका
आवेश खान पिछले दो मैचों में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए थे लेकिन टीम प्रबंधन के पास उनको बनाए रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं है क्योंकि हर्षल पटेल अभी पसली की चोट से पूरी तरह नहीं उबरे हैं. यह देखना भी दिलचस्प होगा कि कुलदीप यादव को सीरीज में मैच खेलने के लिए मिलता है या नहीं क्योंकि हर्षल के पूरी तरह फिट नहीं होने पर भारत अतिरिक्त स्पिनर के साथ उतर सकता है.



Source link

You Missed

BCCI, PCB exploring options to end Asia Cup trophy dispute, says Saikia
Top StoriesNov 8, 2025

बीसीसीआई, पीसीबी एशिया कप ट्रॉफी विवाद समाप्त करने के लिए विकल्पों की तलाश कर रहे हैं: साइकिया

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एशिया कप ट्रॉफी विवाद के समाधान की दिशा…

Himachal BJP MLA Hans Raj booked under POCSO Act for alleged sexual assault on minor
Top StoriesNov 8, 2025

हिमाचल के बीजेपी विधायक हंस राज के खिलाफ माइनर पर यौन हमले के आरोप में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

हिमाचल प्रदेश के एक विधायक हंस राज के खिलाफ एक और मामला सामने आया है। यह मामला उनके…

Scroll to Top