रेजीडेंसी- जहां तीन महीने तक चली थी जंग: 33 एकड़ में फैली हुई रेजीडेंसी में हिंदुस्तानी सैनिकों ने तीन महीने तक अंग्रेजी सेना और अंग्रेजी रेजिडेंट्स को घेर रखा था. इस दौरान हिंदुस्तानी सैनिकों ने अंग्रेजों को बहुत नुकसान पहुंचाया था. बड़ी संख्या में अंग्रेज मारे गए थे. इसके अलावा हिंदुस्तानी सैनिकों की भी मौत इस दौरान हुई थी. तीन महीने तक चली इस जंग में पूरी रेजीडेंसी की दीवारें गोला, बारूद और गोलियों से छलनी हो गई थीं. आज भी इनके निशान रेजीडेंसी की एक-एक दीवार पर देखे जा सकते हैं. पुरातत्व विभाग ने इस रेजीडेंसी को तिरंगे की लाइट से सजा दिया है. केसरिया, सफेद और हरे रंग में सजी रेजीडेंसी की इमारत की खूबसूरती देखते ही बनती है. इस खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच भी रहे हैं.
Source link
Dead Man Returns Home After His Own Funeral in Surajpur
In a bizarre twist of events in Chhattisgarh’s Surajpur district, a man believed to be dead shocked his…

