Sports

Shakib Al Hasan social media post Bangladesh Cricket Board to investigate before asia cup| Asia Cup: एशिया कप से पहले विवादों में फंसा ये खिलाड़ी, सट्टेबाजी से जुड़े मामले की होगी जांच



Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के सबसे बड़े क्रिकेट स्टार शाकिब अल हसन फिर से विवादों से घिर गए हैं क्योंकि उनके देश के क्रिकेट बोर्ड ने सट्टेबाजी कंपनी के समर्थन में की गई उनकी हाल की सोशल मीडिया पोस्ट की जांच करने का फैसला किया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2019 में भारतीय सट्टेबाज की भ्रष्ट पेशकश की रिपोर्ट नहीं करने पर शाकिब पर एक साल का प्रतिबंध लगाया था. 
इस क्रिकेटर की होगी जांच 
बांग्लादेश के वर्तमान नियमों के अनुसार सट्टे से जुड़ी किसी भी तरह की गतिविधि को बढ़ावा देना या उसका समर्थन करना निषेध है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) इस ऑलराउंडर की हाल में सोशल मीडिया डाली गई उस पोस्ट की जांच करेगा, जिसमें उन्होंने ‘‘बेटविनर न्यूज’’ नामक कंपनी के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की थी.’
जारी किया गया नोटिस 
बीसीबी (BCB) अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि शाकिब को कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा. शाकिब ने लगभग 400 इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में 12,000 से अधिक रन और लगभग 650 विकेट लिए हैं. बीसीबी चीफ ने आगे बोलते हुए कहा, ‘दो बातें हैं. पहला अनुमति लेने की कोई संभावना नहीं है क्योंकि हम इस तरह की अनुमति नहीं देंगे. सट्टेबाजी से जुड़ी किसी भी चीज में हम अनुमति नहीं देंगे. इसका मतलब है कि उन्होंने हमसे अनुमति देने के लिए नहीं कहा था. दूसरी बात हम यह जानना चाहते हैं कि क्या उन्होंने करार पर हस्ताक्षर किए हैं या नहीं.’
बैठक में होगा फैसला 
बीसीबी की गुरुवार को बैठक हुई जिसमें शाकिब कि सोशल मीडिया पोस्ट की जांच करने का फैसला किया गया. नजमुल ने कहा, ‘बैठक में यह मुद्दा उठाया गया और हमने कहा कि यह कैसे हो सकता है क्योंकि यह असंभव है. अगर ऐसा हुआ है तो उनसे तुरंत पूछना होगा. उन्हें नोटिस जारी करो और पूछो कि यह सब कैसे हुआ क्योंकि बोर्ड इसकी अनुमति नहीं देता. यह सट्टेबाजी से जुड़ा है और हम इसकी अनुमति नहीं देंगे.’
(इनपुट: भाषा)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

3 Held for Killing Auto Driver in Broad Daylight at Jagadgirigutta
Top StoriesNov 6, 2025

जगद्गिरिगुट्टा में सुबह के समय एक ऑटो चालक की हत्या के मामले में 3 लोग गिरफ्तार

हैदराबाद: जगद्गिरिगुट्टा पुलिस ने बालानगर टीम के साथ मिलकर बुधवार को जगद्गिरिगुट्टा बस स्टॉप पर दिनदहाड़े हुए एक…

Bihar Deputy CM Sinha after alleged RJD attack on his convoy
Top StoriesNov 6, 2025

बिहार के उप मुख्यमंत्री सिन्हा ने अपने काफिले पर आरोपित राजद हमले के बाद बयान दिया

बिहार विधानसभा चुनाव: आरजेडी के श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने दिया चुनावी नारा, भाजपा और जेडीयू ने भी…

Scroll to Top