हाइलाइट्सजिला जज को 25 लाख रुपये से अधिक की मालियत पर सुनवाई का अधिकार नहीं है.बुधवार को मामले पर सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई थी.इलाहाबाद. उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित शाही ईदगाह मस्जिद और श्रीकृष्ण जन्म भूमि विवाद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक और याचिका दाखिल हो गई है. इस याचिका में भी जिला जज मथुरा के 19 मई 2022 को दिए आदेश को चुनौती दी गई है. कमेटी ऑफ मैनेजमेंट ट्रस्ट शाही मस्जिद ईदगाह की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने मंदिर से जुड़े सभी पक्षों से जवाब तलब किया है. इसके साथ ही कोर्ट ने मामले को सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से दाखिल एक याचिका से इस नई याचिका को सम्बद्ध कर दिया है. अब दोनों याचिकाओं पर अदालत एक साथ सुनवाई होगी.
क्षेत्राधिकार से बाहर हैकोर्ट में ट्रस्ट शाही मस्जिद ईदगाह की ओर से तर्क दिया गया कि जिस संपत्ति को लेकर जिला जज मथुरा सुनवाई कर रहे हैं. वह उनके क्षेत्राधिकार से बाहर है क्योंकि मंदिर पक्ष की ओर से शाही ईदगाह की जिस भूमि को भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली बताई जा रही है, उसकी मालियत (संपत्ति) बहुत अधिक है. जबकि जिला जज को 25 लाख रुपये से अधिक की मालियत पर सुनवाई का अधिकार नहीं है.
8 सप्ताह में जवाब दाखिल करने का आदेशयाची पक्ष की ओर से कहा गया वाद पर विचार करने की आवश्यकता है. कोर्ट ने याची के तर्कों को स्वीकार करते हुए मामले में सभी प्रतिवादियों को आठ सप्ताह में जवाब दाखिल करने का आदेश पारित किया है. इसके बाद याची पक्ष को चार सप्ताह में प्रत्युत्तर हलफनामा दाखिल करने को कहा है. कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया है कि मामले में प्रतिवादियों को अपने हलफनामे को दाखिल करने के लिए रजिस्ट्रार दो से अधिक अवसर प्रदान नहीं किए जाएंगे. इसके बाद मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा.
सुनवाई पर लगी थी रोकइसके पहले बुधवार को इसी मामले पर सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई थी. उसमें में सुन्नी वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता की ओर से यही तर्क दिया गया था, जिसे कोर्ट ने सही मानते हुए जिला न्यायालय में चल रही सुनवाई पर रोक लगा दी और जवाब दाखिल करने को कहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Allahabad high court, Mathura Krishna Janmabhoomi Controversy, Mathura newsFIRST PUBLISHED : August 04, 2022, 23:09 IST
Source link
ATC system glitch delays over 800 flights in Delhi’s IGI airport; AAI addresses tech issue
Delhi’s Indira Gandhi International Airport (IGIA) plunged into chaos on Friday, as more than 800 domestic and international…

