Commonwealth Games 2022: भारत के स्टार बॉक्सर अमित पंघाल ने पुरुषों के फ्लाईवेट क्वार्टर फाइनल में स्कॉटलैंड के लेनन मुलिगन पर जीत के साथ देश के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर दिया है. इस पूरे मैच में अमित अपने विरोधी बॉक्सर के ऊपर हावी रहे और अमित ने उनके ऊपर जमकर मुक्के बरसाए. ऐसा लग रहा था कि जैसे अमित काफी कम अनुभव वाले बॉक्सर के खिलाफ ये बाउट खेल रहे हैं.
अमित का कमाल
अमित के शानदार प्रदर्शन के दम पर देश के लिए एक और मेडल पक्का है गया है. वेटलिफ्टिंग में 10 मेडल जीतने के बाद भारतीय बॉक्सरों ने अब कॉमनवेल्थ में कमाल दिखाना शुरू कर दिया है. अमित ने स्कॉटलैंड के लेनन मूलिगन को 48 KG वेट कैटेगरी में 5-0 से हराया. ये मैच पूरी तरह से एकतरफा ही लग रहा था. अमित टैक्निकली भी अपने विरोधी बॉक्सर के ऊपर काफी हावी नजर आ रहे थे.
हैमर थ्रो में मंजू का कमाल
वहीं महिलाओं की हैमर थ्रो स्पर्धा में भारत की मंजू बाला ने फाइनल में प्रवेश किया जबकि हमवतन सरिता सिंह ऐसा करने में विफल रहीं. मंजू बाला क्वालीफिकेशन राउंड में अपने पहले ही प्रयास में 59.68 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो से 11वें स्थान पर रहीं. इसी स्पर्धा में एक अन्य भारतीय खिलाड़ी सरिता 57.48 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो से 13वें स्थान पर रहीं जिससे वह फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं.
शनिवार को है फाइनल
नियमों के अनुसार सर्वश्रेष्ठ 12 खिलाड़ी ही फाइनल में पहुंचते हैं। फाइनल शनिवार को 6 अगस्त को होगा. कनाडा की कैमरिन रोजर्स क्वालीफिकेशन में 74.68 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो से शीर्ष पर रहीं जो राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड है.
PM Modi holds road show in Karnataka’s Udupi
UDUPI: Prime Minister Narendra Modi on Friday held a road show in the temple town of Udupi.Modi landed…

