Sports

Commonwealth Games 2022 Amit Panghal reached semifinal in boxing assures one more medal for India | Commonwealth Games: कॉमनवेल्थ में भारत का एक और मेडल पक्का, बॉक्सर अमित पंघाल ने बनाई सेमीफाइनल में जगह



Commonwealth Games 2022: भारत के स्टार बॉक्सर अमित पंघाल ने पुरुषों के फ्लाईवेट क्वार्टर फाइनल में स्कॉटलैंड के लेनन मुलिगन पर जीत के साथ देश के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर दिया है. इस पूरे मैच में अमित अपने विरोधी बॉक्सर के ऊपर हावी रहे और अमित ने उनके ऊपर जमकर मुक्के बरसाए. ऐसा लग रहा था कि जैसे अमित काफी कम अनुभव वाले बॉक्सर के खिलाफ ये बाउट खेल रहे हैं. 
अमित का कमाल
अमित के शानदार प्रदर्शन के दम पर देश के लिए एक और मेडल पक्का है गया है. वेटलिफ्टिंग में 10 मेडल जीतने के बाद भारतीय बॉक्सरों ने अब कॉमनवेल्थ में कमाल दिखाना शुरू कर दिया है. अमित ने स्कॉटलैंड के लेनन मूलिगन को 48 KG वेट कैटेगरी में 5-0 से हराया. ये मैच पूरी तरह से एकतरफा ही लग रहा था. अमित टैक्निकली भी अपने विरोधी बॉक्सर के ऊपर काफी हावी नजर आ रहे थे.  
हैमर थ्रो में मंजू का कमाल
वहीं महिलाओं की हैमर थ्रो स्पर्धा में भारत की मंजू बाला ने फाइनल में प्रवेश किया जबकि हमवतन सरिता सिंह ऐसा करने में विफल रहीं. मंजू बाला क्वालीफिकेशन राउंड में अपने पहले ही प्रयास में 59.68 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो से 11वें स्थान पर रहीं. इसी स्पर्धा में एक अन्य भारतीय खिलाड़ी सरिता 57.48 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो से 13वें स्थान पर रहीं जिससे वह फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं.
शनिवार को है फाइनल
नियमों के अनुसार सर्वश्रेष्ठ 12 खिलाड़ी ही फाइनल में पहुंचते हैं। फाइनल शनिवार को 6 अगस्त को होगा. कनाडा की कैमरिन रोजर्स क्वालीफिकेशन में 74.68 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो से शीर्ष पर रहीं जो राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड है.



Source link

You Missed

India, Canada to start discussions to resume trade pact talks: Piyush Goyal
Top StoriesNov 28, 2025

भारत और कनाडा व्यापार समझौते की बातचीत शुरू करने के लिए चर्चा शुरू करेंगे: पीयूष गोयल

भारत और कनाडा अगले सप्ताह से औपचारिक वार्ता के लिए मुक्त व्यापार समझौते के प्रस्ताव पर चर्चा शुरू…

SC issues notice on plea accusing Haryana university of demanding menstrual proof from women workers
Top StoriesNov 28, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने महिला कर्मचारियों से मासिक धर्म प्रमाण पत्र मांगने के आरोप में हरियाणा विश्वविद्यालय पर याचिका पर नोटिस जारी किया है

महार्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) से जुड़े तीन लोगों के खिलाफ 31 अक्टूबर को यौन उत्पीड़न के आरोप में…

Scroll to Top