Sports

Harshal Patel may take place of avesh khan in 4th t20 against wi in team india | चौथे टी20 में आवेश खान की जगह लेगा ये घातक खिलाड़ी, रोहित शर्मा का है काफी खास



India vs West Indies 4th T20: टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मैच 6 अगस्त को खेला जाएगा. इस सीरीज में युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है. ऐसे में आवेश खान को सीरीज के अगले मैच में टीम की प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है. टीम में उनकी जगह एक ऐसे गेंदबाज को शामिल किया जा सकता है जो सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए उपलब्ध नहीं था.
आवेश की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी
टीम इंडिया इस समय सीरीज में 2-1 से आगे हैं, ऐसे में रोहित सीरीज पर चौथे मैच में ही कब्जा करना चाहेंगे. आवेश खान (Avesh Khan) के खराब प्रदर्शन को देखते हुए हर्षल पटेल (Harshal Patel) टीम में शामिल किए जा सकते हैं. हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने रोहित की कप्तानी में काफी बेहतरीन खेल दिखाया है. हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने इस सीरीज में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. 
चोट के चलते प्लेइंग 11 से हुए बाहर 
हर्षल पटेल (Harshal Patel) को टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले चोट लगी थी. बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ट्विटर हैंडल से बताया था कि स्टार गेंदबाज हर्षल पटेल चोट की वजह से दूसरे और तीसरे टी20 मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं. भारतीय टीम के लिए ये किसी झटके से कम नहीं था. ऐसे में हर्षल पटेल (Harshal Patel) चौथे टी20 में प्लेइंग 11 का हिस्सा बनने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. हर्षल पटेल इस मैच से पहले पूरी तरह फीट होते है तो वह टीम में खेलने के सबसे बड़े उम्मीदवार हैं. 
लगातार मौका को कर दिया बर्बाद
आवेश खान (Avesh Khan) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में अभी तक दो मैच खेले हैं. आवेश खान (Avesh Khan) ने इन दो मैचों में 14.62 की इकॉनमी से 78 रन खर्च कर चुके हैं और 1 ही विकेट हासिल किया है. तीसरे टी20 में तो आवेश ने 3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 15.66 की इकॉनमी से 47 रन खर्च कर दिए. आवेश खान (Avesh Khan) ने भारत के लिए अभी तक 11 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 9 विकेट ही हासिल किए हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

छलावे से भरा है यह कीट, खुद को दिखाए सांप की तरह, शिकारी को दे चकमा!
Uttar PradeshSep 20, 2025

उत्तर प्रदेश की खबर: 25 रुपये में भरपेट स्वाद! यूपी के इस जिले की यह व्यंजन धूम मचा रहा है

फर्रुखाबाद: आलू के लिए प्रसिद्ध फर्रुखाबाद का जायका बिना भुने आलू के पूरा नहीं होता. यहां की प्रसिद्ध…

Soldier killed in gunfight with terrorists in J&K 's Udhampur; search operation resumes
Top StoriesSep 20, 2025

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में सैनिक की मौत, तलाशी अभियान शुरू हो गया है

जम्मू: एक सैनिक जो आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में घायल हो गया था, उसकी घातक चोटों से उसकी…

Scroll to Top