Sports

india vs west indies ravindra jadeja may replace by deepak hooda all rounder rohit sharma rahul dravid | IND vs WI: Ravindra Jadeja की टी20 वर्ल्ड कप में जगह छीन लेगा ये प्लेयर! रोहित-द्रविड़ भी करते हैं पसंद



Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सफेद गेंद के क्रिकेट में बड़े महारथी हैं. वह बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में टीम में फिट बैठते हैं, लेकिन फिर भी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तीसरे टी20 मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया. रवींद्र जडेजा की जगह एक धाकड़ा खिलाड़ी को मौका दिया. इस प्लेयर के खेल से सभी प्रभावित हैं. ऐसे में ये प्लेयर टी20 वर्ल्ड कप में भी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह छीन सकता है. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में. 
ये खिलाड़ी ले सकता है जगह 
भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की तरह ही गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने के लिए दीपक हुड्डा मौजूद हैं. दीपक चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर प्लेयर हैं. उनके पास वह काबिलियत कि किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. दीपक पारी की शुरुआत में टिककर बैटिंग करते हैं. जब एक बार क्रीज पर सेट हो जाते हैं, तो लंबी पारी खेलते हैं. खास बात ये है कि वो किसी भी बैटिंग ऑर्डर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. 
आयरलैंड दौरे पर किया था कमाल 
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने आयरलैंड दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कमाल का खेल दिखाया था. इस दौरे पर उन्होंने तूफानी शतक जड़ा. जिसके बाद वह सबकी निगाह में आ गए.  दीपक ने अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इसी दौरान उन्होंने  71.67 की बेहतरीन औसत से 215 रन बनाए हैं. 
टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के बड़े दावेदार 
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के बड़े दावेदार बन गए हैं. उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी उन्हें पसंद करते हैं. हु्ड्डा ने आईपीएल 2022 में अपने खेल से सभी का दिल जीता था. लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से उन्होंने कई मैच जिताऊ पारियां खेली थीं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Sanae Takaichi: Japan’s first female PM, Trump meeting preview
WorldnewsOct 27, 2025

सानाए ताकाइची: जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री, ट्रंप मुलाकात का पूर्वाभास

जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री साने टाकाईची के साथ ट्रंप की मुलाकात: एक महत्वपूर्ण परीक्षण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड…

Nationwide SIR announced at a time when EC's credibility under suspicion, says Congress
Top StoriesOct 27, 2025

देशव्यापी SIR की घोषणा एक ऐसे समय पर की गई जब EC की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं, कहते हैं कांग्रेस

भारत में चुनावी प्रक्रिया को सुधारने के लिए चुनाव आयोग ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आयोग ने…

Scroll to Top