How to get Fair Skin: अधिकतर लोगों को गोरा रंग ज्यादा आकर्षित लगता है. इसी कारण लोग गोरा होने का उपाय ढूंढते रहते हैं. जो तेजी से उनकी रंगत को बदलकर रख दे. इसलिए हम आपको गोरा होने के 2 तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी स्किन की गंदगी हटाकर नई सेल्स को लाने में मदद करती है. आइए जानते हैं कि चेहरे पर चमक लाकर गोरा बनने के लिए कौन-से 2 उपाय रात में अपना सकते हैं.
Fair Skin Remedies: गोरा होना है तो रात में अपनाएं ये उपायगोरा बनने के तरीकों को आप नैतिक आधार पर गलत भी कह सकते हैं और निजी पसंद भी बता सकते हैं. लेकिन, समाज में इसकी लोकप्रियता को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं. आइए गोरा बनने के तरीकों के बारे में जानते हैं.
हल्दी का फेस पैकरंग को गोरा बनाने के लिए हल्दी काफी असरदार घरेलू उपाय है. यह आपकी त्वचा पर दाने व मुंहासे दूर करती है और त्वचा को चमकदार बनाती है. स्किन के लिए हल्दी काफी फायदेमंद होती है. इसलिए आप गोरे बनने के लिए हल्दी का फेस पैक लगा सकते हैं. हल्दी फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में 1 चम्मच हल्दी डालें. इसके बाद नींबू का रस या दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर एकसार लगाएं और सूखने के बाद धो लें.
बेसन का फेस पैकहल्दी के साथ बेसन भी चेहरे को गोरा बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. क्योंकि, यह चेहरे से अतिरिक्त तेल और डेड स्किन सेल्स हटाने में मदद करता है. गोरा बनने के लिए आप बेसन का फेस पैक लगा सकते हैं. बेसन फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में 1/4 चम्मच बेसन डालें. इसके बाद दूध या नींबू का रस डालकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. जब पेस्ट सूख जाए तो चेहरा धो लें.
गोरा बनाने वाले ये दोनों उपाय अपनाने से पहले आपको रात में चेहरे को अच्छी तरह साफ करना है. उसके बाद गोरा होने के तरीकों को इस्तेमाल करें और साफ करके सो जाएं.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
Chhattisgarh showcases innovation drive with TechStart 2025; unveils major investments, partnerships
RAIPUR: The Chhattisgarh government resolutely ‘showcased its growing innovation economy’ as it hosted “Chhattisgarh TechStart 2025”, a notable…

