हाइलाइट्ससीएम योगीआज आजमगढ़ को करोड़ों की देंगे सौगात 8 जिलों की फोर्स रखेगी चप्पे-चप्पे पर नजरकाशी में करेंगे सीएम योगी रात्रि विश्राम आजमगढ़/वाराणसी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ गुरुवार को आजमगढ़ और वाराणसी के दौरे पर निकलेंगे. आजमगढ़ जिले को 143 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसमें 31 परियोजाओं का लोकार्पण और 19 का शिलान्यास शामिल है. करीब साढे तीन घंटे के दौरे में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही सीएम योगी मंडलीय समीक्षा बैठक भी करेंगे. सीएम योगी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं. मुख्यमंत्री यहां कलेक्ट्रेट में मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ सीट पर भाजपा को जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार जनपद आ रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आज सुबह 11 बजे गोरखपुर से हेलीकाप्टर से आजमगढ़ पुलिस लाइन पहुंचेंगे. प्रोटोकॉल के अनुसार मुख्यमंत्री आईटीआई मैदान में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही 143 करोड़ की 50 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. सीएम हरिहरपुर गांव में संगीत कलाकारों से संवाद और कलक्ट्रेट में मंडलीय समीक्षा भी करेंगे. शाम 4 बजे हेलीकाप्टर से वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे. दो दिनी दौरे के लिए सीएम गुरुवार शाम वाराणसी पहुंचेंगे.
माफिया और मच्छर के लिए बदनाम था गोरखपुर, 5 वर्षों में बदली तस्वीर- CM योगी
शाम को सर्किट हाउस में मंडलीय समीक्षा बैठक करने के बाद काशी विश्वनाथ धाम व कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे. गुरुवार को काशी में ही योगी रात्रि विश्राम करेंगे. 5 अगस्त की सुबह पार्टी पदाधिकारियों व सभ्रांत लोगों से मुलाकात के बाद लखनऊ रवाना हो जाएंगे. आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सीएम की सुरक्षा के लिए जनपद पुलिस के अलावा बाहर से 30 एडिशनल व सीओ, 300 सब इंस्पेक्टर के अलावा 1500 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल को बुलाया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी. सुरक्षा अभेद्य रहेगी. परिंदा भी कहीं पर नहीं मार सकेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Azamgarh news, CM Yogi, UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 04, 2022, 08:30 IST
Source link
Yogi’s ‘do namune’ jibe backfires as Akhilesh calls remark a BJP self-goal
He went on to add, “I think the same thing is happening with your ‘Babua’. He will also…

