Sports

भारतीय हॉकी टीम के आगे कनाडा ने टेके घुटने, 8-0 से हासिल की एकतरफा जीत| Hindi News



Commonwealth Games 2022: आकाशदीप सिंह और हरमनप्रीत सिंह के दो-दो गोल की मदद से भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष हॉकी स्पर्धा में बुधवार को कनाडा को 8-0 से हराकर सेमीफाइनल का दावा पुख्ता कर लिया. टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम ने पहले ही क्वार्टर से आक्रामक खेल दिखाते हुए दो गोल दाग दिए. दूसरे क्वार्टर में दो , तीसरे में एक और चौथे क्वार्टर में तीन गोल किए.
टीम इंडिया की एकतरफा जीत
विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज कनाडा की टीम भारतीय गोल पर हमले बोलने में नाकाम रही. भारत के लिए आकाशदीप और हरमनप्रीत ने दो-दो जबकि गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय और अमित रोहिदास ने एक एक गोल दागा. दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत ने पहले मैच में घाना को 11-0 से हराया था लेकिन दूसरे मैच में अनुशासनहीन प्रदर्शन का खामियाजा इंग्लैंड से 4-4 से ड्रॉ के रूप में भुगतना पड़ा.
वेल्स से अब सामना
दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत 2019 में सुल्तान अजलान शाह टूर्नामेंट में हुई थी. तब मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने 7-3 से जीत दर्ज की थी. अब भारत को बृहस्पतिवार को वेल्स से खेलना है. भारतीय टीम अगर वेल्स को मात दे देती है तो अपने ग्रुप में टॉप पर रहेगी. 
महिला टीम ने भी जीता मुकाबला
इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी कनाडा के खिलाफ जीत हासिल की. भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कनाडा को 3-2 से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. पांचवीं बार अंतिम 4 में पहुंचने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम पहले भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. इससे पहले  2018 (गोल्ड कोस्ट) में भी अंतिम-4 में जगह बनाई थी.



Source link

You Missed

Retired Army officer arrested for raping, impregnating minor in Mumbai
Top StoriesNov 10, 2025

मुंबई में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म और गर्भवती करने के आरोप में सेवानिवृत्त सेना अधिकारी गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने एक 59 वर्षीय पूर्व सेना अधिकारी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है, जिन पर उनके…

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

उत्तर प्रदेश सोना चांदी कीमतें: सोने ने लगाई 1300 की छलांग, चांदी में तूफानी उछाल! 2500 प्रति किलो बढ़ी, जानें आज के ताजा भाव

उत्तर प्रदेश में सोने-चांदी के भाव में बढ़ोतरी, शादी-ब्याह के सीजन से पहले सोना चमकने लगा उत्तर प्रदेश…

Scroll to Top