Health

Black Salt Benefits from healthy hair to weight loss kala namak ke fayade sscmp | Black Salt Benefits: हेल्दी हेयर से लेकर मोटापा तक, काला नमक के ये फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे आप



Black Salt Benefits: आपके किचन में मौजूद काला नमक (black salt) कितना फायदेमंद होता है, शायद ही आपको पता हो. लोग काला नमक को खाने, फ्रूट्स और जूस में इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अगर आप इसका यूज घरेलू उपचारों में भी करें तो आपको ज्यादा फायदा मिल सकता है. काला नमक बालों को मजबूत से लेकर वजन घटाने में भी खूब फायदेमंद साबित होता है. यहां जानिए काला नमक के अमेजिंग बेनिफिट्स-
हेल्दी हेयर (healthy hair)डेली काला नमक को यूज करने से आपके बाल चमकदार और डैमेज फ्री हो सकते हैं. इसके साथ ही नमक दोमुंहे बालों को ठीक करने, रूसी को कम करने और बालों के झड़ने को नियंत्रित करने में मदद करता है. आप चाहें तो इसे हेयर पैक में भी शामिल कर सकते हैं.
एसिडिटीकाला नमक पेट में एक्स्ट्रा एसिड को कम करने में मदद करता है. काला नमक में हाई मिनरल्स होते हैं जो एसिड रिफ्लक्स से होने वाले नुकसान को कम करता है.
मांसपेशियों में ऐंठनकाला नमक में थोड़ी मात्रा में पोटेशियम होता है, जो मांसपेशियों के कामकाज के लिए जरूरी है. यह दर्दनाक मांसपेशियों की ऐंठन को रोकने में इफेक्टिव है.
वजन घटाना (weight loss)काले नमक में एंटी-ओबेसिटी गुण पाए जाते हैं जो मोटापा और वजन दोनों को कम करने में मददगार होता है. खाना खाने के बाद अगर आपको पेट में भारीपन महसूस होता है तो आप काला नमक को गर्म पानी में मिलाकर चाय की तरह पी सकते हैं.
स्किनमिनरल्स से भरपूर काला नमक स्किन के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है. अगर आपकी स्किन फटी है, तो आप गुनगुने पानी में काला नमक मिलाकर उस एरिया में लगाएं. ऐसा करने से आपकी स्किन ठीक होने लगेगी. काला नमक मोच को भी ठीक करने में मदद करती है.
डाइजेस्टिव सिस्टम में मददगारकाला नमक लीवर में पित्त के प्रोडक्शन में मदद करके पाचक तंत्र (digestive system) में मदद करता है. इसके अलावा, यह छोटी आंत में होने वाली अवशोषण प्रक्रियाओं को बढ़ाने में भी मदद करता है.
स्वेलिंग कम करने में कारगरकुछ लोगों को अक्सर स्वेलिंग और सीने में जलन का एहसास होता है, ऐसे में उन लोगों को डेली काला नमक खाना चाहिए. काला नमक एसिड के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Muslim cleric booked over alleged ‘anti-national’ activities, foreign funding violations
Top StoriesNov 3, 2025

मुस्लिम क्लर्क के खिलाफ ‘अंतरराष्ट्रीय’ गतिविधियों और विदेशी फंडिंग उल्लंघन के आरोपों पर केस दर्ज

अधिकारियों ने विदेशी योगदानकर्ताओं से आने वाले संदिग्ध प्रवाह को ट्रेस किया जो इन एनजीओ के जुड़े कई…

Tigers Move Closer to Mysuru as Prey Abundance Lures Them Out of Forests
Top StoriesNov 3, 2025

बाघ मैसूर के करीब आ रहे हैं क्योंकि शिकार की अधिकता वनों से उन्हें बाहर निकाल रही है

बेंगलुरु: बैंडीपुर राष्ट्रीय उद्यान से बढ़ते हुए बाघ बढ़ते हुए पड़ोसी किसानों के खेतों और गांवों में जा…

Scroll to Top