Commonwealth Games 2022: इंग्लैंड में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत के वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने पुरुषों के 109 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. लवप्रीत का प्रदर्शन काफी देखने लायक था, क्योंकि वो स्नैच और क्लीन एंड जर्क की हर एक कोशिश में वजन उठाने में कामयाब रहे. अपनी कैटेगरी में वो इकलौते ऐसे वेटलिफ्टर थे, जिन्होंने सभी कोशिशों में आसानी से वेट को उठा लिया.

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…