Uttar Pradesh

UP Weather: उत्तर प्रदेश में आज झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें किस जिले में कैसा रहेगा मौसम



लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम की मेहरबानी जारी है. उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आज यानी बुधार को झमाझम बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी के कई जिलों में आज बारिश होगी. मौसम विभाग के मुताबिक, लखीमपुर खीरी सेलेकर देवरिया, वाराणसी और आसपास के इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है.
मौसम विभाग की मानें तो यूपी में वज्रपात और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और इस दौरान लोगों को सतर्कता बरतने को कहा गया है. मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि इस दौरान किसी भी अस्थाई निर्माण या फिर पेड़ों के नीचे खड़े न हों. पक्के मकान या फिर किसी सुरक्षित स्थान पर ही रहें. मौसम विभाग ने इस संदर्भ में संबंधित जिलों के डीएम और अन्य अधिकारियों को अवगत करवा दिया है. साथ ही कहा है कि सतर्कता बरती जाए. जिसके बाद जिला प्रशासन भी सतर्क है.
कहां-कहां बरसेंगे बादलमौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगनज, कुशीनगर, मऊ, देवरिया, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, मैनपुरी, कासगंज, रामपुर और आसपास के जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है. इतना ही नहीं, मौसम विभाग ने यह भी पूर्वानुमान भी जारी किया है कि राज्य के अन्य हिस्सों और आस-पास के जिलों में भी हल्की से तेज बारिश हो सकती है.
अगस्त-सितंबर में मानसून के सामान्य रहने की संभावना : आईएमडीवहीं मानसून को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि भारत में खासतौर से पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में अगस्त-सितंबर में मानसून की सामान्य बारिश होगी. मौसम कार्यालय ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में इस मानसून में कम बारिश हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के निदेशक मृत्युंजय मोहपात्रा ने कहा, ‘देशभर में दक्षिणपश्चिम मानसून के दौरान अगस्त-सितंबर में बारिश सामान्य रहने की अधिक संभावना है, जो कि ‘लॉन्ग पीरियड एवरेज’ (एलपीए) का 94 से 106 प्रतिशत है.’ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP Weather, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 06:58 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आज का वर्षा राशिफल : चावल करें दान, पेड़ का लगाएं भोग, भर जाएगी वृषभ राशि वालों की खाली तिजोरी – उत्तर प्रदेश न्यूज़

आज का वृषभ राशिफल 7 नवंबर 2025: वृषभ राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन कैसा रहने वाला…

Scroll to Top