हाइलाइट्सनेपाल के रूपनदेही के धकधई निवासी 40 कावड़ियों की टोली ने भारत में किया प्रवेश.सोनौली के मुस्लिम युवकों ने एसडीएम और एसओ के साथ मिलकर कांवड़ियों की आवभगत की. गंगा जमुनी तहजीब वाले देश मे इस तरह का प्यार पाकर नेपाली कावड़िये भी निहाल हो गए.महराजगंज. भारत-नेपाल सीमा के ‘नो मैंस लैंड’ पर आज यानि मंगलवार को नेपाल के कांवडियों का भारतीय मुस्लिम युवकों ने पैर धोकर स्वागत किया. मुस्लिम युवकों ने नेपाली कावड़ियों का कुशल छेम जाना और उन्हें आर्थिक मदद की भी पेशकश की. इस मौके पर एसडीएम नौतनवा और थानाध्यक्ष सोनौली भी मौजूद रहे. नेपाल राष्ट्र के रूपंदेही जिले के धकधई से 40 कांवड़ियों का दल भारत के रास्ते बाबा धाम और वैष्णो देवी तक की यात्रा पूरी करेगा.
मंगलवार को सोनौली नगर पंचायत के मुस्लिम युवकों वकील सैफ तौसीफ आदि को पता चला कि नेपाल के रूपनदेही के धकधई निवासी 40 कावड़ियों की एक टोली भारत मे प्रवेश कर रही है. इन युवकों ने एसडीएम और एसओ सोनौली के साथ मिलकर कांवड़ियों की आवभगत की. उसके बाद इनके पैर भी धोए. गंगा जमुनी तहजीब के इस देश मे इस तरह का प्यार पाकर नेपाली कावड़िये भी निहाल हो गए. ये कावड़िया सोनौली के रास्ते पहले बिहार झारखंड के देवघर में भगवान शंकर को जल चढ़ाएंगे. उसके बाद माता वैष्णो का दर्शन भी करेंगे.
एसडीएम और पुलिस भी मौजूद रहीनेपाल राष्ट्र के रूपंदेही जिले के धकधई से 40 कांवड़ियों का दल भारत के रास्ते बाबा धाम और वैष्णो देवी तक की यात्रा पूरी करेगा. सोनौली नगर पंचायत के मुस्लिम युवकों को इसकी जानकारी हुई तो युवक एसडीएम और एसओ सोनौली के साथ मिलकर कांवड़ियों का स्वागत किया. गंगा जमुनी तहजीब के इस देश मे इस तरह का प्यार पाकर नेपाली कांवड़िये भी वहां से खुशी खुशी रवाना हो गए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kanwar yatra, Maharajganj News, Nepal BorderFIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 01:19 IST
Source link

RJD Announces 143 Candidates For Bihar Assembly Elections
Patna: The Rashtriya Janata Dal (RJD) has released its list of candidates for the upcoming Bihar Assembly Elections,…