Uttar Pradesh

गाजियाबाद में सर्किल रेट बढ़ने के बाद इन 10 इलाकों की होगी सबसे महंगी प्रॉपर्टी



हाइलाइट्ससूर्य नगर व चन्‍द्र नगर होंगे सबसे महंगे इलाके3अगस्‍त तक है आपत्तियां देने का समयगाजियाबाद. अगर आप एनसीआर के गाजियाबाद (Ghaziabad) में प्रॉपर्टी (Property) खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत उपयोगी है. गाजियाबाद प्रशासन नए सर्किल रेट (circle rate) लागू कर प्रॉपर्टी के रेट बढ़ाने जा रहा है. नए सर्किट रेट लागू होने के बाद सबसे महंगी प्रॉपर्टी सूर्यनगर, चन्‍द्र नगर की हो जाएगी. यहां के रेट प्रति वर्ग मीटर एक लाख रुपये पार कर जाएंगे. गाजियाबाद में पहली बार रेट एक लाख पार करने जा रहा है.
सूर्य नगर, चन्‍द्र नगर और कौशांबी इलाके दिल्‍ली से सटे हुए हैं. यही वजह है कि सबसे महंगे इलाके यहीं हैं. सूर्य नगर, चन्‍द्र नगर के रेट अभी 96000 रुपये प्रति वर्ग मीटर हैं, जो नए सर्किट रेट लागू होने के बाद 101000 रुपये प्रति वर्ग मीटर हो जाएंगे. यहां के रेट 5000 रुपये प्रति वर्गमीटर बढ़ेंगे. इस तरह गाजियाबाद में प्रॉपर्टी के रेट प्रति वर्ग मीटर 100000 रुपये को पार कर जाएंगे.
वहीं, अगर बात सबसे ज्‍यादा रेट बढ़ाने की बात की जाए तो गांधी नगर और नेहरू नगर सेकेंड व थर्ड का नाम सबसे ऊपर होगा. यहां पर करीब 10000 रुपये प्रति वर्ग मीटर जमीन के रेट बढ़ाए जा रहे हैं. नए सर्किल रेट जल्‍द लागू करने की तैयारी है. इसके लिए लोगों से 3 अगस्‍त तक आपत्तियां मांगी गयी हैं. फिर इनका निस्‍तारण किया जाएगा. इसके बाद नए सर्किल रेट लागू करने के लिए डीएम की ओर से आदेश जारी कर दिए जाएंगे.

वर्तमान रेट और प्रस्‍तावित रेट.

एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव का कहना है कि अधिकतर कॉलोनियों में आठ से 10 फीसदी और कुछ कॉलोनियों में अधिकतम 22 फीसदी तक सर्किल रेट बढ़ाए जाएंगे. बीते छह साल में शहर की कई कॉलोनियों में जमीनों के रेट दोगुने हो चुके हैं. औसत बढ़ोत्‍तरी 15 फीसदी रहेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Delhi-ncr, Ghaziabad News, PropertyFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 20:33 IST



Source link

You Missed

Lion Cub Dies at Vizag Zoo Park
Top StoriesDec 22, 2025

Lion Cub Dies at Vizag Zoo Park

Visakhapatnam: Indira Gandhi Zoological Park (IGZP) has announced the death of a female lion cub, aged approximately 83…

Scroll to Top