Health

6 difference between monkeypox virus and chickenpox virus on which doctors differentiate infection samp | Monkeypox or Chickenpox: मंकीपॉक्स हुआ है या चिकनपॉक्स, डॉक्टर ऐसे करते हैं पहचान? 6 बातों से जानें पूरी जानकारी



Monkeypox symptoms and Chickenpox Symptoms: मंकीपॉक्स का आंतक धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है और भारत में मंकीपॉक्स के कारण पहली मौत भी हो चुकी है. लेकिन अभी तक मंकीपॉक्स को लेकर लोगों में जागरुकता की कमी है. क्योंकि, मंकीपॉक्स के लक्षण काफी हद तक चिकनपॉक्स के लक्षण की तरह दिखते हैं, जिस कारण इन दोनों में कंफ्यूज हो जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि डॉक्टर कैसे पहचानते हैं कि मरीज को मंकीपॉक्स हुआ है या चिकनपॉक्स? इस आर्टिकल में हम आपको वो 6 बातें बताते हैं, जिनसे मंकीपॉक्स और चिकनपॉक्स में अंतर कर सकते हैं.
Monkeypox or Chickenpox Difference: मंकीपॉक्स और चिकनपॉक्स का अंतर कैसे पहचानते हैं डॉक्टर?मंकीपॉक्स और चिकनपॉक्स के बीच अंतर जानने के लिए डॉक्टर निम्नलिखित बातों पर दोनों संक्रमणों को तोलते हैं. जैसे-
मंकीपॉक्स और चिकनपॉक्स का वायरस एक ही फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन मंकीपॉक्स orthopoxvirus के कारण होता है और चिकनपॉक्स varicella-zoster virus के कारण होता है.
चिकनपॉक्स और मंकीपॉक्स दोनों ही इंफेक्शन रेस्पिरेटरी ड्रॉप्लेट्स, जख्म व दानों को छूने और पर्सनल चीजों को छूने से होता है. लेकिन, मंकीपॉक्स के मुकाबले चिकनपॉक्स ज्यादा तेजी से फैलता है और ज्यादा आम इंफेक्शन है.
मंकीपॉक्स के लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, शरीर में दर्द, कमर दर्द, ठंड लगना और अत्यधिक थकावट शामिल होती है. जिसमें से अधिकतर लक्षण चिकनपॉक्स में भी देखने को मिलते हैं. मगर मंकीपॉक्स में होने वाली गले की लिंफ नोड्स में सूजन एक ऐसा लक्षण है, जिसके आधार पर भेद आसानी से कर सकते हैं.
मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित होने के बाद इसके लक्षण दिखने में 7 से 14 दिन लग सकते हैं. लेकिन वहीं, चिकनपॉक्स से संक्रमित होने बाद लक्षण दिखने में 16 दिन तक लग सकते हैं.
मंकीपॉक्स के कारण भी शरीर पर चिकनपॉक्स की तरह रैशेज पड़ सकते हैं. लेकिन मंकीपॉक्स में बुखार आने के 1 से 3 दिन बाद यह रैशेज आने शुरू होते हैं.
मंकीपॉक्स के लक्षण 2 से 4 हफ्तों तक परेशान कर सकते हैं, लेकिन चिकनपॉक्स के लक्षण 7 दिन में हल्के होने लगते हैं और कुल 2 हफ्ते तक रह सकते हैं.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

आज का वृषभ राशिफल: बिजनेस में सोच-समझकर करें फैसला, लव लाइफ में जरा संभलें, जानें वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा बुधवार।

वृषभ राशि वालों के लिए बुधवार का दिन खास रहने वाला है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन अश्विनी नक्षत्र…

Scroll to Top