Uttar Pradesh

UP News: कोई करता फूड डिलीवरी तो कोई प्राइवेट जॉब, हसरत बस यही…अग्निवीर बन देश की सेवा करूं



रिपोर्ट:हरीकांत शर्मा
आगरा: आगरा के युवा आर्मी में भर्ती होने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं. इनमें से कोई जोमैटो में काम करता है तो कोई प्राइवेट नौकरी. कई युवा ग्रामीण अंचलों से आते हैं. इन सब युवाओं का सपना है आर्मी में भर्ती होकर देश की सेवा करना. यही जुनून इन युवाओं को सुबह के 4:00 बजे सड़कों पर खींच लाता है. कई किलोमीटर की दौड़ और फिर हैवी एक्सरसाइज, इन युवाओं के रोज का रूटीन है. कह सकते हैं कि मेहनत की भट्टी में खुद को तपा कर ये युवा अग्निवीर बनने की राह पर निकल पड़े हैं. अग्निपथ स्कीम के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं और जल्द ही आर्मी की भर्ती होने वाली है.
4 साल की हो या 40 साल की देश सेवा करनी हैआर्मी फिजिकल के लिए अपने आपको तैयार करते युवाओं का कहना है कि अब हम अग्नीवीर बनने की राह पर निकल पड़े हैं. बचपन से हमने सिर्फ आर्मी में जाने का सपना देखा है. अब सरकार चाहे हमे 4 साल के लिए आर्मी में भर्ती करे या 40 साल के लिए, हमें हर हाल में आर्मी जॉइन करनी है. इसीलिए हम आर्मी की भर्ती के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.
कोई पढ़ाता है ट्यूशन तो कोई है डिलीवरी ब्वॉयआर्मी भर्ती की तैयारी में जुटे ये युवा आर्थिक तौर पर बेहद कमजोर हैं. यही कारण है कि कोई जोमैटो में फूड डिलीवरी करता है तो कोई प्राइवेट नौकरी के साथ बच्चों को घर पर ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है. इन्हीं में से एक युवा अभिषेक शर्मा हैं, जो एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने जाते हैं. उनका कहना है कि घर में आर्थिक हालात ठीक नहीं है. पिता जी का पहले स्वर्गवास हो चुका है. घर का खर्चा चलाने के लिए वह पास ही प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने जाते हैं.
इसके साथ ही नामनेर के रहने वाले हर्ष उपाध्याय जोमैटो में का काम करते हैं. दीपक चौधरी भी जोमैटो में पार्ट टाइम फूड डिलीवरी का काम करते हैं. दीपक चौधरी बताते हैं कि वह 6:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक फूड डिलीवरी करते हैं और उसके बाद आर्मी की फिजिकल की तैयारी के लिए सुबह 4:00 बजे रनिंग करने के लिए पहुंचते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agra news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 14:25 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 25, 2025

भाग खड़े होंगे चूहे, जान दे देंगे लेकिन लौटेंगे नहीं, ये तरीका इतना डेंजर, घर महकेगा अलग – उत्तर प्रदेश समाचार

चूहों के आतंक से निजात पाना एक बड़ी चुनौती है, लेकिन घरेलू नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं।…

Air India battles ageing fleet as seat troubles sky high
Top StoriesOct 25, 2025

एयर इंडिया उम्र बढ़ती विमान फ्लीट से जूझ रही है जैसे कि सीट संबंधी समस्याएं आसमान छू रही हैं

एयर इंडिया के सूत्रों ने माना कि ऐसे घटनाएं “अन्यायपूर्ण” नहीं हैं, और प्रभावित यात्रियों को दी गई…

Scroll to Top