Harjinder Kaur: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टर्स का शानदार प्रदर्शन जारी है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत अब तक 7 मेडल जीत चुका है. भारतीय वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर (Harjinder Kaur) ने राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं के 71 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
हरजिंदर कौर ने किया कमाल
हरजिंदर कौर (Harjinder Kaur) ने स्नैच में 93 किलो और क्लीन एवं जर्क में 119 किग्रा का वजन उठाकर कुल 212 किग्रा भार के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया. इस स्पर्धा का स्वर्ण इंग्लैंड की साराह डेविस जबकि रजत कनाडा की एलेक्सिस एशवर्थ ने जीता. हरजिंदर का स्नैच में 90 किग्रा का पहला प्रयास विफल रहा, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने सफलता पूर्वक इसे उठाने के बाद तीसरे प्रयास में 93 किग्रा का भार उठाया. उन्होंने इसके बाद क्लीन एवं जर्ग में 113, 116 और फिर 119 किग्रा के भार को सफलता पूर्वक उठाया.
वेटलिफ्टिंग में भारत का 7वां पदक
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय वेटलिफ्टर बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत वेटलिफ्टिंग में अब तक 7 मेडल जीत चुका है. मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता शेउली ने गोल्ड मेडल जीता है. वहीं, बिंदियारानी देवी ने सिल्वर, हरजिंदर कौर ने कांस्य पदक, संकेत महादेव ने सिल्वर मेडल और गुरुराज पुजारी ने कांस्य पदक जीता है. पिछले संस्करण में भारत ने वेटलिफ्टिंग में 9 मेडल जीते थे. अब देखने वाली बात होगी कि भारत अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ पाता है या नहीं.
साराह ने बनाया ये रिकॉर्ड
इस स्पर्धा में साराह ने इन खेलों के तीन नए रिकॉर्ड बनाए उन्होंने स्नैच में 103 और क्लीन एवं जर्क में 126 किग्रा के अलावा कुल 229 किग्रा वजन उठाकर नया रिकॉर्ड बनाया. ऐश वर्थ ने 214 (91 किग्रा और 123 किग्रा) का कुल वजन उठाया.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Who Is Daniel Diemer? About the ‘Percy Jackson’ Star Who Plays Tyson – Hollywood Life
Image Credit: Disney Daniel Diemer has been on the rise in film and TV for years, but Percy…

