Uttar Pradesh

विंध्याचल से लखनऊ सीएम ऑफिस तक 293 किलोमीटर दौड़ेगा 7 साल का बादल, ये है सपना



हाइलाइट्ससोमवार को विंध्याचल के अटल चौराहे से लखनऊ मुख्यमंत्री कार्यालय तक की दौड़ 7 वर्षीय बादल बिंद ने शुरू की.बादल बिंद का सपना है कि 293 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करे.मिर्ज़ापुर. उत्तर प्रदेश के विंध्याचल से लखनऊ तक दौड़ लगाकर पहुचने का अनोखा रिकार्ड बनाने के लिए आज सोमवार को विंध्याचल के अटल चौराहे से लखनऊ मुख्यमंत्री कार्यालय तक की दौड़ 7 वर्षीय बादल बिंद ने शुरू की. बादल बिंद का सपना है कि 293 किलोमीटर की यह दौड़ वह पूरी कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करे. आज पूरे उत्साह के साथ बादल ने जब दौड़ की शुरुआत किया मौके पर उंसके परिजन भी उत्साहवर्धन के लिए मौजूद रहे.
इस दौरान परिजनों ने कहा कि बादल अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराना चाहता है. छोटी उम्र में ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके बादल ने इससे पहले प्रयागराज से दिल्ली इंडिया गेट तक पूरी की थी. इसने अपनी यह यात्रा 23 जुलाई 2021 से शुरू की थी और 8 अगस्त को दिल्ली में जाकर खत्म किया था. परिजनों का कहना है उसे उचित सम्मान मिले यही सपना लेकर बादल एक बार फिर दौड़ रहा है.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने का सपनागिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने का सपना लिए 7 वर्षीय बालक बादल बिंद ने शुरू की विंध्याचल से मुख्यमंत्री आवास लखनऊ तक की दौड़। यह पूरी दौड़ वह 10 दिन के अंदर पूरी करेगा. मूलतः प्रयागराज के मांडा का रहने वाला यह बालक प्रयागराज से दिल्ली इंडिया गेट तक पूरी की थी. इसने अपनी यह यात्रा 23 जुलाई 2021 से शुरू की थी और 8 अगस्त को दिल्ली में जाकर खत्म हुई थी. 7 वर्षीय बालक बादल बिंद का सपना है की बुधिया की तरह ही उसको भी सम्मान मिले और बुधिया से ही प्रेरणा लेकर उसने दौड़ की शुरुआत की है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi Aditya Nath, Guinness Book of World Record, Mirzapur Latest News Today, Prayagraj NewsFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 22:08 IST



Source link

You Missed

Four passengers killed after being hit by train while crossing tracks in UP's Mirzapur
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय चार यात्रियों को ट्रेन से टकराने से मौत हो गई

चार यात्रियों की मौत हुई है बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर…

Scroll to Top