Sports

Deandra Dottin allrounder announces West Indies retirement from international cricket commonwealth games 2022 Barbados player | CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के बीच अचानक इस क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान, फैंस हुए मायूस



Deandra Dottin Retirement: सारी दुनिया पर इस कॉमनवेल्थ का खुमार छाया हुआ है. इसी बीच वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने कहा कि वह टीम की वर्तमान संस्कृति और माहौल में अपना करियर आगे जारी नहीं रख सकती. 
डिएंड्र डॉटिन ने लिया संन्यास 
महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाली 31 साल की डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) ने ट्विटर पर अपने संन्यास की घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘अपने क्रिकेट करियर के दौरान मेरे सामने कई ऐसी बाधाएं आई, जिन्हें मुझे दूर करना पड़ा. लेकिन टीम का वर्तमान माहौल मेरे जुनून को बढ़ाने और उसे जीवंत बनाए रखने के अनुकूल नहीं है.’
दिया ये भावुक बयान 
डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) ने कहा, ‘बड़े दुख लेकिन किसी तरह के अफसोस के बिना मुझे यह अहसास हुआ कि मैं अब टीम की संस्कृति और उसके माहौल का पालन करने में सक्षम नहीं हूं, क्योंकि इससे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की मेरी क्षमता पर प्रभाव पड़ रहा है.’
कॉमनवेल्थ गेम्स के बीच लिया संन्यास 
डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) ने हालांकि यह संकेत नहीं दिए कि उन्होंने बारबाडोस की तरफ से भी संन्यास ले लिया है या नहीं. वह अभी राष्ट्रमंडल खेलों में बारबाडोस का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वह विश्व भर में घरेलू क्रिकेट में खेलती रहेंगी. 
वेस्टइंडीज को जिताए कई मैच 
डॉटिन (Deandra Dottin) वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी है. उन्होंने 2008 में पदार्पण करने के बाद 124 टी20 इंटरनेशनल और 143 एकदिवसी अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने 30.54 की औसत से 3727 वनडे रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक शामिल हैं. उनके नाम पर टी20 इंटरनेशनल में 2697 रन दर्ज हैं. इस प्रारूप में उन्होंने दो शतक लगाए हैं. 
(इनपुट: भाषा)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Chief Secretaries of States, UTs tender 'unconditional apology' in SC for not filing compliance affidavit
authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

स्वास्थ्य टिप्स : ठंड शुरू होते ही शरीर पर होने लगे लाल खुजली या पपड़ीदार निशान! न करें ये गलती – उत्तर प्रदेश समाचार

सर्दियों की शुरुआत के साथ अगर आपकी त्वचा पर लाल खुजलीदार या पपड़ीदार निशान दिखने लगें, तो इसे…

Former BJD MP Amar Patnaik joins BJP in the presence of Odisha CM Mohan Charan Majhi
Top StoriesNov 3, 2025

भाजपा में शामिल हुए पूर्व बीजेडी सांसद अमर पटनायक, ओडिशा सीएम मोहन चंद्र महतो की उपस्थिति में

भाजपा में पटनायक का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पवित्र…

Scroll to Top