India vs West Indies: वेस्टइंडीज (West Indies) को भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया ने पहला मैच 68 रनों से जीता. वेस्टइंडीज टीम पहले ही वनडे सीरीज हार चुकी है. अब वेस्टइंडीज की मु्श्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब आईसीसी ने विंडीज पर एक खास वजह से जुर्माना लगाया है.
वेस्टइंडीज पर लगा जुर्माना
वेस्टइंडीज (West Indies) टीम पर शुक्रवार को त्रिनिदाद में भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. इसके लिए वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन को दोषी पाया गया. पूरन ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है.
ICC ने सुनाया फैसला
आईसीसी (ICC) ने समय भत्ते को ध्यान में रखने के बाद वेस्टइंडीज (West Indies) को लक्ष्य से एक ओवर कम होने का फैसला सुनाया. खिलाड़ियों और प्लेयर्स के सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जब उनकी टीम आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहती है.
भारत ने जीता मैच
भारत ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ मैच तूफानी अंदाज में जीत लिया. भारत ने विंडीज को जीतने के लिए 191 रनों का टारगेट दिया, जिसे वेस्टइंडीज टीम हासिल नहीं कर पाई और मुकाबला 68 रनों से गंवा बैठी. भारत की तरफ ले दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा ने तूफानी पारियां खेली. वहीं, रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट हासिल हुए.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Army brainstorms on unified national security framework for future conflicts
Conceptualised by Lieutenant General Manjinder Singh, Army Commander, South Western Command, the two-day seminar aims to foster synergy…

