India vs West Indies T20: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में पहला टी20 मैच जीत लिया. अब टीम इंडिया की निगाहें दूसरा टी20 मैच जीतने पर होंगी. भारत के पास कई स्टार प्लेयर्स हैं, जो उन्हें सीरीज जिता सकते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में कई स्टार प्लेयर्स ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. ऐसे में ये खिलाड़ी टीम इंडिया के ऊपर बड़ा बोझ बन चुके हैं.
इस ऑलराउंडर को मिल सकती है जगह
वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले टी20 मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे. जब भारतीय टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी. तब वह टीम इंडिया की नाव बीच मंझधार में छोड़कर चले गए. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीसरे नंबर पर स्टार ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को मौका दे सकते हैं. वेंकटेश प्रसाद और के. श्रीकांत जैसे दिग्गज भी दीपक हुड्डा को मौका देने की वकालत कर चुके हैं. दीपक हुड्डा ने अपने 6 इंटरनेशनल मैचों में 206 रन बनाए हैं, जिसमें एक आतिशी शतक शामिल है.
इस प्लेयर ने किया निराश
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए. वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे थे, लेकिन वह कोच और कप्तान को भरोसे पर बिल्कुल खरे नहीं उतर पाए थे. सूर्यकुमार यादव सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में दूसरे वनडे मैच में वह ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका दे सकते हैं.
मैच जीतने पर होंगी भारत की निगाहें
भारतीय टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी20 मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की बढ़त लेना चाहेगी. वहीं, अगर भारत दूसरा टी20 मैच जीत जाता है, तो वह पाकिस्तान की बराबरी कर लेगा. भारत ने वेस्टइंडीज के अब तक 21 मैच खेले हैं. इसमें उसे 14 में जीत मिली है. पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 मैचों में से 15 में जीत हासिल की है
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
BJP’s Maithili Thakur creates history in Alinagar
Thakur is one of several 25-year-olds contesting this polls, alongside Sonu Kumar from Goh, Naveen Kumar and Amrita…

