Indian Team: क्रिकेट को भारत में एक धर्म माना जाता है. भारतीय टीम से खेलने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन टीम इंडिया में जगह बनाना बहुत ही मुश्किल काम माना जाता है. भारतीय टीम का एक स्टार खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के लिए सबसे बड़ा मैच विनर था, लेकिन सेलेक्टर्स ने अब इस प्लेयर को जिम्बाब्वे दौरे पर जगह नहीं दी है. इस खिलाड़ी को एक झटके में टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में.
इस प्लेयर को नहीं मिला मौका
भारत के जादुई स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने वेस्टइंडीज दौरे पर कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए. चहल ने पहले मैच में 1 विकेट, दूसरे मैच में 2 विकेट और तीसरे मैच में तूफानी प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. चहल मिडिल ओवर्स में बहुत ही किफायती गेंदबाजी करते हैं. सफेद गेंद के क्रिकेट में चहल की गेंदों को खेलना आसान नहीं है.
जिम्बाब्वे दौरे हुए बाहर
सेलेक्टर्स ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. इस टूर पर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को जगह नहीं मिली है, जबकि चहल बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे थे. चहल की गुगली बल्लेबाजों को जल्दी समझ में नहीं आती है, इसी वजह से वह जल्दी आउट हो जाते हैं. चहल के पास अपार अनुभव है, जो टीम इंडिया के काम आ सकता है.
भारत को जिताए कई मैच
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) सफेद गेंद के क्रिकेट में बड़े महारथी हैं. स्पिन गेंदबाजी आक्रामण की वह रीढ़ है. उन्होंने कई बार मुश्किल परिस्थितियों से टीम इंडिया को निकाला है. युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए 67 वनडे मैचों में 118 विकेट हासिल किए हैं. ये दर्शाता है कि वो कितने खतरनाक गेंदबाज हैं. वहीं, 62 टी20 मैचों में 79 विकेट चटकाए हैं. वह टी20 वर्ल्ड कप खेलने के बड़े दावेदार हैं.
दिग्गज प्लेयर्स को मिला आराम
जिम्बाब्वे दौरे से दिग्गज प्लेयर्स को आराम मिला है. भारतीय टीम का सारा ध्यान अभी टी20 वर्ल्ड कप के ऊपर ही है. इसलिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा जैसे स्टार प्लेयर्स को आराम मिला है. आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल के लिए टीम में शामिल किए गए राहुल त्रिपाठी को पहली बार वनडे टीम में भी जगह दी गई है.
जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम:
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Tedros at WHO summit on traditional medicine
NEW DELHI: On the closing day of the Second WHO Global Summit on Traditional Medicine, the global health…

