Uttar Pradesh

बस और कार में सीधी टक्कर, कार सवार व्यापारी की दर्दनाक मौत, दो घायल



नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया. यहां रबूपुरा क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर जादौन के पास रविवार की शाम एक बस और कार में सीधी टक्कर हो गई. इस बस और कार के हादसे में एक व्यापारी की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में व्यापारी की मौत हो गई, जबकि दो घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दुर्घटना की जानकारी देते हुए नोएडा पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार की शाम हुयी इस घटना में एक व्यापारी की मौत हो गई है. पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जिनका उपचार चल रहा है. मारे गये व्यवसायी की पहचान कार में सवार पुरुषोत्तम उर्फ डब्बू लाला के तौर पर की गई है.
मौके पर ही हो गई थी कार सवार व्यापारी की मौतपुलिस ने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार सवार व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दो अन्य लोग घायल हो गये हैं, जिन्हें कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.मृतक के परिजनों को सौंपा शवहादसे की सूचना पर मृतक के परिजनों को दे दी गई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया गया है. इस मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. दुर्घटना किस कारण हुई इसको लेकर जांच पड़ताल की जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Delhi-ncr, Noida Crime News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 00:10 IST



Source link

You Missed

How Did Cody 'Beef' Franke Die? Updates on His 'Unexpected' Death
HollywoodOct 28, 2025

कोडी ‘बीफ’ फ्रैंके कैसे मर गए? उनकी ‘अनपेक्षित’ मृत्यु के बारे में अपडेट – हॉलीवुड लाइफ

क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए एक पसंदीदा गोल्फ इन्फ्लुएंसर कोडी ‘बीफ’ फ्रैंके का 31 वर्ष की आयु में…

लंदन के टाइल्स से बना नक्काशीदार लक्ष्मी विलास पैलेस, दरभंगा की अनोखी विरासत
Uttar PradeshOct 28, 2025

चंदौली में छठ महापर्व की धूम, अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य, देखें मानसरोवर तालाब का अद्भुत नजारा।

चंदौली में छठ महापर्व की धूम, अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य चंदौली में छठ महापर्व का तीसरा…

Scroll to Top