Sports

Ian Chappell make big statment on T10 and T20 format in international Cricket | क्रिकेट के इस फॉर्मेट पर मंडरा रहा खतरा, पूर्व कप्तान ने दिया चौंकाने वाला बयान



T10 vs T20 Cricket: हाल ही में कई खिलाड़ियों के संन्यास के बाद पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट के भविष्य पर चिंता व्यक्त की है. इस लिस्ट में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल (Ian Chappell) का नाम भी जुड़ गया है. इयान चैपल ने टी10 और टी20 फॉर्मेट को लेकर बड़ा बयान दिया है. चैपल का मानना है कि क्रिकेट के भविष्य पर सभी के साथ मिलकर होने वाली बहस लंबे समय से बाकी है. खेल के लिए कितने प्रारूप सबसे उपयुक्त हैं, इस पर जल्द से जल्द मजबूत फैसला ले लिया जाना चाहिए.
क्रिकेट में बढ़ते फोर्मेट पर जताई चिंता
चैपल (Ian Chappell) ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर लिखा, ‘इस विषय पर बहस लंबे समय पहले ही हो जानी चाहिए थी. पर अब भी ज्यादा देर नहीं हुई है लेकिन अब क्रिकेट के फोर्मेट्स की सूची बढ़ गयी है जो महिलाओं के खेल की मजबूती और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से भी हुआ है.’
टी20 क्रिकेट पर दिया बड़ा बयान
इयान चैपल (Ian Chappell) ने टी20 क्रिकेट पर लिखते हुए कहा, ‘पिछले कुछ दशकों में खेलने की शैली में बड़ा बदलाव हुआ है और क्रिकेट के भविष्य को लेकर कोई ब्लूप्रिंट भी नहीं है. यह स्थिति वैसी ही है जब 1970 के दशक में वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट के दौरान जितना विद्रोह हुआ था जो वेतन और परिस्थतियों की वजह से था, प्रशासन धीरे धीरे बढ़ रहा है. लेकिन तब 50 ओवर का खेल फला फूला था. अब सुर्खियों में टी20 है, जिसमें टेस्ट क्रिकेट के बारे में कभी कभार ही खिलाड़ी जिक्र करते हैं.’
बेन स्टोक्स के संन्यास की थी उम्मीद
चैपल (Ian Chappell) ने बेन स्टोक्स के अचानक ही वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने के फैसले पर भी बात की. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि इसकी उम्मीद नहीं थी लेकिन फिर भी यह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा, ’50 ओवर का मैच अगर अच्छी तरह खेला जाता है तो यह अच्छा क्रिकेट मैच होता है जो मनोरंजन भी प्रदान करता है. ये आमतौर पर बड़ी उम्र के खिलाड़ियों की भावनायें हैं जो केवल दो ही फॉर्मेट जानते थे.’
जल्द लेना होगा बड़ा फैसला
इयान चैपल ने कहा, ‘इसलिए खेल के भविष्य पर गंभीरता से विचार किए जाने की जरूरत है. इस पर एक दृढ़ फैसला होना चाहिए कि क्रिकेट के लिए कितने फॉर्मेट बेस्ट हैं. एक बार इस पर फैसला हो गया तो फिर बस इसकी पुष्टि करने की जरूरत है कि खेल का विकास सुनिश्चित करने के लिए इन फॉर्मेट में कैसे आगे बढ़ना चाहिए.’
पेशेवर खिलाड़ियों के लिए नहीं है टी10
इयान चैपल (Ian Chappell) ने टी10 क्रिकेट पर कहा, ‘क्रिकेट में पहले ही काफी टी10 लीग आ चुकी हैं और इस तरह देखा जाए तो जल्द ही यह फॉर्मेट ज्यादा लोकप्रिय हो जाएगा. टी10 को अधिक मनोरंजन देने वाला माना जाना चाहिए लेकिन यह ऐसा फॉर्मेट नहीं है जो पेशेवर खिलाड़ियों को अपनाना चाहिए.’ 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Kharge, Rahul, Priyanka among Congress' 40 star campaigners for second phase Bihar polls
Top StoriesNov 2, 2025

खARGE, राहुल, प्रियंका कांग्रेस के 40 शीर्ष अभियानकर्ताओं में शामिल हैं जो बिहार के दूसरे चरण के चुनावों के लिए

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मालिकार्जुन खARGE और वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा, कान्हैया…

Scroll to Top