IND vs PAK Commonwealth Games 2022: यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत दर्ज की. कॉमनवेल्थ गेम्स में 24 साल बाद क्रिकेट को शामिल किया गया है.
टीम इंडिया की पहली जीत
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत और पाकिस्तान दोनों ने हार के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपने अभियान का आगाज किया था. इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 18 ओवर में 99 रन पर ऑलआउट हो गई. 100 रन के टारगेट को टीम इंडिया ने 2 विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया.
स्मृति मंधाना ने जड़ा अर्धशतक
टीम इंडिया की ओर से इस मैच में सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने जड़े. वे इस छोटे से स्कोर का पीछा करते हुए भी अर्धशतक जड़ने में कामयाब रही. स्मृति मंधाना ने 42 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं गेंदबाजी में स्नेह राणा और राधा यादव ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अपने नाम किए.
CWG 2022 में टीम इंडिया
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय टीम (Team India) ने अपने अभियान की शुरुआत 29 जुलाई को की थी. टीम इंडिया का पहला मैच 29 जुलाई 2022 को ऑस्ट्रेलिया से हुआ था, जिसमें टीम को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अब भारत ने पाकिस्तान को हरा कर शानदार वापसी की है. टीम का तीसरा मैच बारबाडोस से होगा. ये मैच 3 अगस्त को रात साढ़े 11 बजे से खेला जाएगा.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
टीम इंडिया: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमाइमा रोड्रगेज, एस. मेघना, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह और रेणुका सिंह ठाकुर.
पाकिस्तान: इरम जावेद, मुनीबा अली, ओमानिया सोहेल, बिस्माह माहरूफ (कप्तान), आलिया रियाज, आएशा नसीम, कायनात इम्तियाज, फातिमा सना, तुबा हसन, डियाना बेग और अनम अमीन.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
JHills Bypoll Will Be Swan Song For Cong: Harish
HYDERABAD: The November 11 bypoll to the Jubilee Hills constituency “will see people sing the swan song for…

