Uttar Pradesh

सिपाही को लगा साहब बनने का चस्का, SO की कुर्सी पर बैठ खिंचवाई फोटो और फिर…



हाइलाइट्सपचदेवरा में थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठ सिपाही ने खिंचवाई फोटो. फेसबुक पर डाली, फोटो वायरल होने पर अब होगी जांच.हरदोई. जॉब के दौरान हर किसी की ख्वाहिश ऊंचे पदों पर पहुंचने की होती है. जाहिर है इसके लिए मेहनत करनी पड़ती है लेकिन उत्तर प्रदेश के पचदेवरा थाना क्षेत्र से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक सिपाही ने एसओ ऑफिस में थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर फोटो खिंचवाई. बस, फिर क्या था किसी ने यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. जैसे ही पुलिस के आला अफसरों के पास यह फोटो पहुंची तो महकमे में खलबली मच गई. एसओ के अनुसार अब इस मामले की जांच करवाई जाएगी.
जानकारी के अनुसार, पचदेवरा थाने में तैनात एक कांस्टेबल पर थाना अध्यक्ष बनने का खुमार सवार है और इसी को लेकर उसके द्वारा थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर फोटो खिंचवाई गई, जिसके बाद फोटो वायरल हो गई. फोटो सामने आने के बाद इसे सिपाही की अनुशासनहीनता माना जा रहा है. थानाध्यक्ष की कुर्सी का प्रयोग फोटो खिंचवाने के लिए करना गलत माना जा रहा है.
पुलिस नियमावली का उल्लंघनपचदेवरा थाने में तैनात कांस्टेबल लक्ष्मी प्रसाद चौबे की थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे और उन्होंने अपना एक फोटो भी खिंचवाया. लक्ष्मी प्रसाद चौबे नाम के इस सिपाही ने अपना फोटो फेसबुक पर भी पोस्ट किया. उधर, बताया जा रहा है कि यह फोटो तीन माह पुरानी है. फिलहाल पुलिस सेवा नियमावली का सिपाही ने उल्लंघन किया है. एसओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि फोटो के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.
फिलहाल इस मामले में अभी तक सिपाही की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने ने आई है. हालांकि यह फोटो वायरल होने के बाद से जिले भर में इसी फोटो की चर्चा हो रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Hardoi News, Hardoi police, UP news, UP police, Viral PhotoFIRST PUBLISHED : July 31, 2022, 16:56 IST



Source link

You Missed

सुगौली में बदला चुनावी समीकरण, तेज प्रताप की JJD को महागठबंधन का समर्थन
Uttar PradeshNov 7, 2025

कानपुर समाचार: मेयर प्रमिला पांडेय ने कानपुर में टूटे फूटे सड़कों से नाराज होकर कहा कि वह मुख्यमंत्री के सामने बैठ जाएंगी।

कानपुर की खस्ताहाल सड़कों से परेशान जनता की शिकायत पर महापौर प्रमिला पांडे ने की कार्रवाई कानपुर: यूपी…

Scroll to Top