हाइलाइट्समैनपुरी में मिला पानी में तैरता ‘राम’ नाम का पत्थरदेखकर ग्रामीण हुए अचंभित ईशन नदी में तैरता मिला ‘राम’ नाम लिखा पत्थररिपोर्ट: देवेंद्र चौहान
मैनपुरी. मैनपुरी की ईशन नदी में ‘राम’ नाम लिखा एक पत्थर मिलने से इलाके में कौतूहल बना हुआ है. ग्रामीणों का दावा है कि राम नाम लिखा यह पत्थर नदी में तैर रहा था, तभी चरवाहों की उस पर नजर पड़ गई. एक चरवाहा नदी में घुसकर पत्थर को बाहर निकाल लाया. राम नाम लिखे इस पत्थर को देखकर ग्रामीण आश्चर्यचकित हैं. आस्था भाव से इसकी पूजा कर रहे हैं. हालांकि विज्ञान के अनुसार पानी में पत्थर का तैरना संभव है. वहीं पत्थर को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. फिलहाल राम नाम लिखा यह पत्थर का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
मामला कुसमरा क्षेत्र में अहमलपुर ग्राम पंचायत के पास ईशन नदी का है. जानकारी के मुताबिक रविवार को कुछ चरवाहे नदी के अपने पशु चरा रहे थे. इसी दौरान उन्हें नदी में एक पत्थर तैरता दिखाई दिया. चरवाहे पत्थर को निकालकर गांव ले आए और ग्राम प्रधान को सूचना दी. अहमलपुर ग्राम पंचायत के गांव प्रधान नितिन पांडेय ने पानी में तैरने वाले पत्थर को अपने सुपुर्द ले लिया. उन्होंने टब में पानी भरकर पत्थर डाला तो वह तैरता रहा. यह देखकर ग्रामीण हैरत में पड़ गए. जिस किसी को भी इसकी जानकारी मिली, वह इस पत्थर को देखने चला आया.
हमीरपुर में महिला को बंधक बनाकर थाने में दिया थर्ड डिग्री टार्चर, दारोगा लाइन हाजिर
ग्रामीण पानी में तैरने वाले पत्थर को आस्था से जोड़कर देख रहे हैं. प्रधान ने बताया कि इस अद्भुत पत्थर को वह कुसमरा रामलीला स्थित हनुमान मंदिर पर एक कुंडी बनवाकर उसमें रखेंगे, जहां पूजा पाठ होगा. वहीं इलाके में इस पत्थर को लेकर कौतूहल बना हुआ है. इससे पहले भी पानी में तैरने वाले पत्थरों के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. आगरा में जून 2021 में इसी तरह का पत्थर यमुना नदी में मिला था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lord rama, Mainpuri News, Ram Temple, Ram Temple Ayodhya, UP newsFIRST PUBLISHED : July 31, 2022, 15:33 IST
Source link
Ancient Saint Brahmamgari’s House Collapses Due to Rain
Anantapur: Sri Madvirat Potuluri Veerabrahmendra Swamy’s historic residence, built in the 17th Century and located in the premises…

