Indian Team: भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ जब से भारतीय टीम के कोच बने हैं, टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है. हर सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान बदल रहे हैं. यहां तक भारतीय टीम ने पिछले एक साल में 9 ओपनिंग जोड़ियां आजमाई हैं. अब टी20 वर्ल्ड कप में बस कुछ महीने ही बचे हैं. ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ इतने बदलाव कर क्या करना चाहते हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली नई ओपनिंग जोड़ी
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में जहां सभी को उम्मीद थी कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत या ईशान किशन में से कोई ओपनिंग करने उतरेगा, लेकिन रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव ओपनिंग करने उतरे. इस फैसले से सभी हैरान रह गए. यहां तक कि ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में भी नहीं लिया गया.
इंग्लैंड में ऋषभ पंत थे ओपनर
इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए ऋषभ पंत कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे थे, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें नंबर चार पर खिलाया गया. इस बीच सूर्यकुमार ने मध्य क्रम में अपनी जगह पक्की कर ली थी और टी20 फॉर्मेट में उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर शतक भी लगाया था.
राहुल की वापसी से बढ़ेंगी मुश्किलें
भारत के धुरंधर ओपनर केएल राहुल जब टीम इंडिया में वापसी करेंगे, तब सूर्यकुमार यादव को मिडिल ऑर्डर में जाना होगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की. सूर्यकुमार यादव बड़ी पारी नहीं खेल पाए, उन्होंने सिर्फ 24 रनों का योगदान दिया.
पिछले 12 महीनों में T20I में भारत की ओपनिंग जोड़ी:-
1. केएल राहुल और रोहित शर्मा2. केएल राहुल और ईशान किशन3. रोहित शर्मा और ईशान किशन4. ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन5. संजू सैमसन और रोहित शर्मा6. दीपक हुड्डा और ईशान किशन7. ईशान किशन और संजू सैमसन8. रोहित शर्मा और ऋषभ पंत9. रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Trouble mounts for Salman Khurshid’s wife as Lucknow court takes cognisance of money laundering case
The police have filed charge sheets in all 17 cases against Athar Farooqui, alias Mohammed Athar, as the…

