रिपोर्ट: अभिषेक जायसवाल
वाराणसी: सावन का महीना भगवान भोले को बेहद प्रिय है. भगवान भोले के इस प्रिय माह में उनकी सबसे प्रिय नगरी काशी पूरी तरह शिवमय नजर आ रही है. सावन माह में शिवभक्ति का रंग शिवभक्तों के ऊपर कुछ ऐसा चढ़ा है कि पेंडेंट से लेकर राखियों तक के बाजार में इसकी रौनक देखने को मिल रही है. युवतियों में जहां महादेव पेंडेंट का क्रेज बढ़ा है तो दूसरी तरफ राखियों के बाजार में भी इसकी छाप दिखाई दे रही है.
बाजार में युवतियों के लिए महाकाल, भोले और शिव की थीम पर आधारित पेंडेंट की खूब डिमांड है. वाराणसी के सिगरा स्थित एक मॉल में महादेव की थीम पर आधारित दर्जनों पेंडेंट हैं, जिनका गजब क्रेज देखने को मिल रहा है. बात यदि इन पेंडेंट की करें तो इसकी कीमत 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक है.
शिव थीम की राखियों की डिमांडबाजार में पेंडेंट के अलावा राखियों में भी इस बार शिव के थीम की राखियों का जबरजस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. बाजार में ॐ नमः शिवाय और रुद्राक्ष वाली आकर्षक व डिजाइनर राखियां बहनों को खूब पसंद आ रही हैं. दुकान पर खरीदारी करने आई विनीता ने बताया कि सावन में काशी पूरी तरह शिवमय रहती है और हम लोग भी उसी रंग में रंगने के लिए इससे जुड़े सामानों को खरीद रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Sawan, Uttar pradesh news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 30, 2022, 12:31 IST
Source link
Ancient Saint Brahmamgari’s House Collapses Due to Rain
Anantapur: Sri Madvirat Potuluri Veerabrahmendra Swamy’s historic residence, built in the 17th Century and located in the premises…

