हरदोई: उत्तर प्रदेश में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिस पिता ने अपना खून- पसीना बहा कर औलाद को पाला-पोसा, उसी औलाद ने जरा सी जमीन के लालच में अपने पिता को ही मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, पिहानी कस्बे के मोहल्ला सर्कसपुरा निवासी 50 वर्षीय मोहम्मद नवी को उसके पुत्र आरिफ ने जुम्मे की देर शाम चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद नबी को उसके परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. इस बीच नबी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
घटना का कारण भाइयों के बीच जमीन का बंटवारा बताया गया है. कलयुगी बेटे द्वारा पिता की हत्या की खबर जिसने सुनी, वह सन्न रह गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. दरअसल, सर्कसपूरा निवासी मोहम्मद नवी शुक्रवार रात घर में थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर उनका बेटे आरिफ से विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर गुस्साए बेटे ने चाकू से उन पर हमला कर दिया.
पेट में चाकू लगने से नवी गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गए. इसी बीच मौका पाकर बेटा फरार हो गया. परिजन उन्हें गंभीर हालत में सीएचसी ले गए, जहां पर डॉक्टर ने हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहां पहुंचने तक उन्होंने दम तोड़ दिया. बताया गया कि मृतक नवी व उसके पुत्र आरिफ के बीच भूमि व घरेलू विवाद काफी दिनों से चल रहा है, जिसको लेकर दोनों पक्ष कोतवाली भी जा चुके हैं.
पुलिस ने दोनों पर शांतिभंग में कार्रवाई भी की थी. नवी की मौत की जानकारी मिलते ही उपनिरीक्षक एमपी सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और घटना के संबंध में परिवार से जानकारी ली. एएसपी पश्चिमी दुर्गेश सिंह ने बताया कि घरेलू कलह में वारदात होने की बात सामने आई है. तहरीर मिलने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Hardoi News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 30, 2022, 07:20 IST
Source link
Drone drops 12 kg heroin near Amritsar amid rise in cross-border smuggling
“Suspects who were supposed to retrieve the consignment have been identified, and raids are being conducted to nab…

