Uttar Pradesh

इटावा: तिजोरी काटकर डेढ़ किलो सोना, 20 किलो चांदी और 20 लाख कैश ले उड़े चोर, पहले काटे CCTV के तार



हाइलाइट्स22 किलो चांदी जेवरात व 20 लाख से अधिक नगदी चोरी.दुकान के अंदर घुसकर चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन हटा दिया.इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के चकरनगर इलाके में सराफा कारोबारी की दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने करीब दो करोड़ रुपये से अधिक के जेवरात पार कर दिए. इस घटना के सामने आने के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. इटावा के पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी.
यह घटना चकरनगर कस्बा में जैन ज्वैलर्स के यहां हुई है. सुबह जब घटना की जानकारी मिली तो पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. कस्बा में जैन ज्वैलर्स का बड़ा कारोबार है. बताया गया कि सर्राफा व्यवसाई विपिन जैन गुरुवार शाम को दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे. उनका घर दुकान के सामने ही गली में अंदर की तरफ है. सुबह सात बजे उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं. जब वह मौके पर पहुंचे तो दुकान के ताले टूटे पड़े थे. दुकान के बाहर सीसीटीवी के तार भी कटे पड़े थे. इस पर उन्होंने अंदर जाकर देखा तो तिजोरी से सोना, चांदी के जेवरात गायब थे.
दो करोड़ रुपये तक के जेवरात चोरी हो गएबताया जा रहा है कि करीब दो करोड़ रुपये तक के जेवरात चोरी हो गए हैं. विपिन जैन गठौंद का कार्य भी करते थे. इसे जिले में अब तक की सबसे बड़ी चोरी की घटना माना जा रहा है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम, डॉग स्क्वायड और दुकान में लगे सीसीटीवी डिवाइस के सहारे पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है. देर शाम तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा था.
जानकारी के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस के निकट जैन ज्वेलर्स में मध्य रात अज्ञात चोरों ने दुकान के निकट जीना की दीवार को जैक लगाकर दुकान के अंदर घुसने का रास्ता बनाया. दुकान के अंदर घुसकर चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन हटा दिया जिसके बाद दुकान की तिजोरी को काटकर ग्राहकों के रखे डेढ़ किलो से अधिक सोने के, 22 किलो चांदी जेवरात व 20 लाख से अधिक नगदी चोरी कर ली.
सुबह साफ-सफाई के दरवाजा खोला तो देखा तिजोरी टूटी हुई थीविपिन जैन ने बताया कि रोज की तरह सुबह 6 बजे के लगभग दुकान की साफ-सफाई को आया तो जीना का गेट खुला पढ़ा था. देखा तो जीना की दीवार टूटी हुई थी. दुकान के अंदर तिजोरी टूटी हुई पड़ी थी सारा सामान बिखरा पड़ा था. दुकान के पास ही 10 कदम की दूरी पर खंडहर बिल्डिंग में गाड़ी उठाने वाला नया जैक, काली पन्नी बरसाती, लकड़ी की 3 घटक दुकान की पूजा करने वाली गणेश लक्ष्मी की तस्वीर पढ़ी हुयी थी. अज्ञात चोरों ने हमारी दुकान में नकाब लगाकर लगभग दो करोड़ का माल पार कर दिया.
एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस को सक्रिय कर दिया गया है. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड से मदद ली जा रही है. दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है. जल्द ही चोरों की तलाश कर ली जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Etawah news, Jewelry TheftFIRST PUBLISHED : July 30, 2022, 00:36 IST



Source link

You Missed

Quality project reports, fast-track decision making needed to make India's road network No.1 in world: Gadkari
Top StoriesNov 7, 2025

भारत की सड़क नेटवर्क को दुनिया की नंबर 1 बनाने के लिए गडकरी ने कहा – गुणवत्तापूर्ण प्रोजेक्ट रिपोर्ट और तेज़ निर्णय लेने की आवश्यकता है

भारत की सड़क निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम: उच्च सड़क मंत्री ने इंजीनियर्स को देश को…

Tejashwi’s favourite CM is Stalin, whose party compares Biharis with bidis: Amit Shah
Top StoriesNov 7, 2025

तेजस्वी का पसंदीदा सीएम स्टालिन है, जिसकी पार्टी बिहारियों को बीड़ी से तुलना करती है: अमित शाह

भागलपुर में शाह ने कहा, “लालू प्रसाद के शासनकाल में बिहार के गया, आगराबाद, जमुई और अन्य जिलों…

Scroll to Top