Uttar Pradesh

Jhansi: 500 रिसर्च पेपर और 80 से अधिक किताबें, गणितज्ञ राधाचरण गुप्त को मिलेगा ‘बुंदेलखंड के मोती’ सम्मान



हाइलाइट्सझांसी में 1935 में जन्मे राधाचरण गुप्त ने 500 से अधिक रिसर्च पेपर और 80 से अधिक किताबें लिखी हैं.राधाचरण गुप्त को गणित के इतिहास पर रिसर्च के लिए केनेथ ओ मे आवॅर्ड मिल चुका है. रिपोर्ट: शाश्वत सिंह
झांसी. कहा जाता है कि सबसे अच्छा मोती समुद्र की गहराई में छुपा होता है जिस पर आम आदमी की नजर नहीं पड़ती. यही नियम कुछ लोगों पर भी लागू होता है जो मोती की तरह ही होते हैं, लेकिन आम लोग उन्हें पहचान भी नहीं पाते. ऐसे ही एक व्यक्ति हैं डॉ. राधाचरण गुप्त. झांसी के रहने वाले गुप्त ने अपना पूरा जीवन मैथ्स के इतिहास को दे दिया. 1935 में जन्मे राधाचरण गुप्त ने 500 से अधिक रिसर्च पेपर और 80 से अधिक किताबें लिखी हैं. शिक्षाविद डॉ. बृजेश दीक्षित बताते हैं कि राधाचरण गुप्त का पूरा जीवन गणित को समर्पित रहा है और वह आज भी उस क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं.
राधा चरण गुप्त के काम और गणित के इतिहास के प्रति उनकी लगन को देखते हुए उन्हें केनेथ ओ मे (KENNETH O MAY) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. यह अवॉर्ड पाने वाले वह एकमात्र भारतीय हैं. इसके साथ ही आईआईटी मुंबई ने उनके चुनिंदा रिसर्च पेपर्स को एकत्रित करके एक किताब का रूप दिया है. इस किताब का नाम गणितानंद है. वैदिक मैथमेटिक्स पर आधारित यह किताब आज हर ओर चर्चा का विषय बनी हुई है. इसके साथ ही आईआईटी गांधीनगर उनकी सभी किताबों और रिसर्च पेपर को डिजिटिलाइज करने जा रहा है.
बुंदेलखंड के मोती पुरुस्कार से किया जाएगा सम्मानितराधा चरण गुप्त की उपलब्धियां जितनी बड़ी है उसके मुकाबले उन्हें उतना सम्मान और प्रतिष्ठा नहीं मिली. केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा उन्हें किसी पुरस्कार के लिए चुना नहीं गया है, लेकिन अब झांसी मंडल प्रशासन ने उन्हें बुंदेलखंड के मोती पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. पर्ल्स ऑफ बुंदेलखंड समिति के अध्यक्ष डॉ मुन्ना तिवारी ने बताया कि राधाचरण गुप्त बुंदेलखंड के अमूल्य धरोहर हैं. ऐसे ही धरोहरों को सम्मानित करने का काम पर्ल्स बुंदेलखंड समिति झांसी मंडल के मंडलायुक्त के निर्देशन में देगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bundelkhand, Jhansi newsFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 11:46 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

वाराणसी आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी… 4 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जानिए 16 घंटे में क्या-क्या करेंगे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. यहां वे दो दिवसीय दौरे…

Delhi Air Quality Dips to 'Very Poor' Category, Overall AQI Stands at 312
Top StoriesNov 7, 2025

दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में गिर गई, कुल एयर क्वालिटी इंडेक्स 312 पर पहुंच गया है।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता शुक्रवार सुबह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई, जैसा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड…

Scroll to Top