Sports

india vs west indies 1st t20 Ravichandran Ashwin entry in indian team after 8 months rohit sharma captaincy | India vs West Indies: Rohit Sharma ने अचानक 8 महीने बाद कराई इस प्लेयर की एंट्री, नाम सुनकर खौफ में वेस्टइंडीज!



India vs West Indies: भारतीय टीम वनडे सीरीज के बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. टी20 सीरीज में कई स्टार प्लेयर्स की वापसी हुई है. इनमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और भुवनेश्वर कुमार शामिल हैं. टीम इंडिया में एक स्टार खिलाड़ी की 8 महीने बाद एंट्री हुई है. ये खिलाड़ी चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर है. इससे पहले भी इस प्लेयर ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. 
इस खिलाड़ी की हुई वापसी 
टीम इंडिया में जादुई गेंदबाज रविचंद्नन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की 8 महीने के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. अश्विन के पास वह कला है कि वो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकते हैं. अश्विन बहुत ने अपना आखिरी टी20 मैच नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेला था. उसके बाद दोबारा अब उन्हें मौका मिला है. वेस्टइंडीज टूर पर अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे. 
कातिलाना गेंदबाजी में माहिर 
रविचंद्नन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की टर्न लेती हुई गेंदों को खेलना इतना आसान नहीं है. उनके पास अपार अनुभव है, जो टीम इंडिया के काम आ सकता है. अश्विन की गुगली गेंदों को खेलना इतना आसान नहीं है. कैरम बॉल फेंकने के वह बड़े महारथी हैं. अश्विन बहुत ही जल्दी अपना ओवर खत्म लेते है और काफी किफायती भी साबित होते हैं. 
बल्लेबाजी से जीतते हैं दिल 
रविचंद्नन अश्विन निचले क्रम पर विस्फोटक बैटिंग करने में माहिर प्लेयर हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 6 शतक दर्ज हैं. वहीं, आईपीएल 2022 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए एक तूफानी हाफ सेंचुरी भी जड़ी थी. वेस्टइंडीज दौरे पर वह भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. 
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट 
भारतीय टीम के खेले तीनों ही फॉर्मेट रविचंद्नन अश्विन ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं. अश्विन ने 86 टेस्ट मैचों में 442 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, 112 वनडे मैचों में 151 विकेट और 51 टी20 मैचों में 61 विकेट हासिल किए हैं. फिलहाल वह अनिल कुंबले के बाद टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Scroll to Top