Uttar Pradesh

आगराः मासूम गुंजन को खोकर खुली निगम की नींद, आवारा कुत्तों को लगा रहे वैक्सीन, यूं होगा फायदा



हाइलाइट्सआवारा कुत्तों को लगाई जा रही प्रजनन क्षमता रोकने वाली वैक्सीन.आगरा की रहने वाली 10 वर्षीय मासूम दिव्यांग बच्ची गुंजन पर आवारा कुत्तों के झुंड ने धावा बोल दिया था.आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में बीते दिनों 10 साल की मासूम दिव्यांग बच्ची गुंजन को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया था. हादसे के बाद गुंजन का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. मासूम की जान जाने के बाद आगरा नगर निगम के अधिकारी कुंभकरणी नींद से जागे हैं. आगरा नगर निगम के द्वारा शहर के आवारा कुत्तों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया है.
निगम के द्वारा आवारा कुत्तों को पकड़ कर उनकी प्रजनन क्षमता को रोकने के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है. निगम की टीम के द्वारा शहर के अलग-अलग हिस्सों में घूमने वाले आवारा कुत्तों को पकड़ कर उनको वैक्सीन लगाने का काम कर रही है. दरअसल, आगरा की रहने वाली 10 वर्षीय मासूम दिव्यांग बच्ची गुंजन अपने घर के बाहर खेल रही थी. तभी आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर धावा बोल दिया था. कुत्तों के हमले से गुंजन गंभीर घायल हो गई थी. जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने गुंजन का ऑपरेशन किया लेकिन बुधवार को गुंजन की मौत हो गई. मासूम की मौत के बाद आगरा नगर निगम एक्शन में आया.
प्रजनन के समय कुत्ते होते हैं आक्रमकपशु कल्याण अधिकारी डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रजनन के समय आवारा कुत्ते आक्रमक हो जाते हैं और राह चलते राहगीरों पर हमला करते हैं. यही कारण है कि मासूम गुंजन की मौत हुई. आवारा कुत्तों की प्रजनन क्षमता को रोकने के लिए वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगने के बाद कुत्तों का प्रजनन नहीं होगा और वह आक्रमक नही होंगे, इससे लोगों को बचाया जा सकेगा.
घर के पालतु कुत्तों का होगा रजिस्ट्रेशननगर निगम के द्वारा बीते दिनों एक आदेश भी दिया गया. जिसमें कहा गया कि जो भी लोग अपने घरों पर कुत्ता या बिल्ली पालेंगे, उन्हें सबसे पहले नगर निगम में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. पशु कल्याण अधिकारी डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने कहा कि रजिस्ट्रेशन के लिए एक ऐप तैयार किया जा रहा है. जल्द ही ऐप पर लोग अपने घर से ही कुत्ता या बिल्ली पालने को लेकर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. इस तरह से निगम के पास हर पालतु की जानकारी रहेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agra news, Attack of stray dogsFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 23:59 IST



Source link

You Missed

PM to launch year-long celebrations of 150 years of ‘Vande Mataram’
Top StoriesNov 7, 2025

प्रधानमंत्री 150 वर्षों के ‘वंदे मातरम’ के वर्ष-भर समारोहों की शुरुआत करने के लिए आगे आएंगे।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे…

Prez will leave for Botswana to advance Cheetah transfer project
Top StoriesNov 7, 2025

राष्ट्रपति बोत्स्वाना की यात्रा पर जाएंगे और चीता हस्तांतरण परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए

नई दिल्ली: राष्ट्रपति ड्रोपदी मुर्मू 8 से 13 नवंबर तक अंगोला और बोत्सवाना की राज्य यात्रा पर जाएंगी,…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

कानपुर समाचार: कानपुर की हवा फिर से बिगड़ी, यहां खतरनाक स्तर पर पहुंचा एएक्यूआई, आखिर क्या है वजह? डॉक्टर ने दी ये सलाह

कानपुर की हवा फिर से खराब होने लगी है। शहर के अलग-अलग इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)…

Scroll to Top