Sports

Commonwealth Games 2022 Indian women hockey team will try to won medal after 16 years | CWG 2022: 16 साल बाद मेडल जीतना चाहेगी महिला हॉकी टीम, ओलंपिक की तरह करना होगा कमाल



Commonwealth Games 2022: विश्व कप में लचर प्रदर्शन के गम को भुलाते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम राष्ट्रमंडल खेलों में बृहस्पतिवार को घाना के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत बड़े अंतर से जीत के साथ करना चाहेगी. भारतीय टीम को पूल ए में मेजबान इंग्लैंड, कनाडा, वेल्स, घाना के साथ रखा गया है जबकि ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड और कीनिया पूल बी में हैं.
पिछली बार नहीं मिला था पदक
पुरुष टीम की तरह भारतीय महिला टीम भी गोल्ड कोस्ट में हुए पिछले राष्ट्रमंडल खेलों से खाली हाथ लौटी थी. कांस्य पदक के प्लेआफ मुकाबले में इंग्लैंड ने उसे 6.0 से हराया था. हाल ही में स्पेन और नीदरलैंड में हुए विश्व कप में भारतीय टीम निराशाजनक नौवें स्थान पर रही थी. कोच यानेके शॉपमैन की टीम यह साबित करना चाहेगी कि इन नतीजों के बावजूद उनकी टीम इससे कहीं बेहतर है. वे यह भी साबित करना चाहेंगे कि टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाला उनका ऐतिहासिक प्रदर्शन कोई तुक्का नहीं था.
16 साल से है मेडल का इंतजार
भारतीय महिला टीम राष्ट्रमंडल खेलों में 16 साल का पदक का इंतजार भी खत्म करना चाहेगी. भारत ने आखिरी बार 2006 में महिला हॉकी में रजत पदक जीता था. राष्ट्रमंडल खेलों में 1998 में महिला हॉकी के शामिल होने के बाद से भारत ने 2002 में मैनचेस्टर में स्वर्ण पदक जीता था. कप्तान सविता ने गुरुवार को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हम टूर्नामेंट के पिछले चरण में अपने प्रदर्शन से निराश थे लेकिन इस बार हम निश्चित रूप से बेहतर तरीके से तैयार हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमें पदक जीतने की उम्मीद है और घाना के खिलाफ बड़ी जीत से हम अपने 2022 राष्ट्रमंडल खेल अभियान की शानदार शुरुआत करेंगे.’
ओलंपिक में किया था शानदार प्रदर्शन
ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के अलावा भारतीय टीम इस सत्र में प्रो लीग में पदार्पण करते हुए तीसरे स्थान पर रही थी. नौवीं रैंकिंग वाली भारतीय टीम को यहां पदक जीतने के लिए दुनिया की तीसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया, पांचवीं रैंकिंग वाली इंग्लैंड और आठवीं रैंकिंग वाली न्यूजीलैंड से पार पाना होगा. पिछली बार न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर स्वर्ण पदक जीता था. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक राष्ट्रमंडल महिला हॉकी में चार स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता है.
भारत को पूल के शुरूआती मैच में दुनिया की 30वें नंबर की टीम घाना और शनिवार को 24वें नंबर की टीम वेल्स से खेलना है. सविता पूनिया की अगुवाई वाली टीम के सामने असल चुनौती दो अगस्त को इंग्लैंड के रूप में होगी. इसके बाद आखिरी पूल मैच में 15वीं रैंकिंग वाली कनाडा टीम से खेलना है.



Source link

You Missed

PM Modi reaffirms call for Ukraine peace in birthday talks with Putin
Top StoriesSep 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन के जन्मदिन पर यूक्रेन शांति के लिए फिर से आह्वान किया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ जन्मदिन के फोन पर…

Education ministry directs schools to screen Chalo Jeete Hein, film on PM Modi’s early life
Top StoriesSep 18, 2025

शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को प्रधानमंत्री मोदी के जीवन की कहानी पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते हैं’ देखने के लिए निर्देशित किया है

नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय ने सभी स्कूलों को 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक छात्रों के लिए फिल्म…

Scroll to Top