नई दिल्ली. UP BEd Counselling 2021 : यूपी बीएड में एडमिशन के लिए मुख्य काउंसलिंग के चार राउंड पूरे हो चुके हैं. अब बाकी बची सीटों पर एमिशन पूल काउंसलिंग के जरिए होगी. पूल काउंसलिंग कल यानी 22 अक्टूबर से शुरू होगी. पूल काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 26 अक्टूबर तक चलेगी. पूल काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी को पूरे 52 हजार रुपये पहले ही जमा करने होंगे. इसमें 750 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस भी शामिल है.
पूल काउंसलिंग में वे सभी हिस्सा ले सकते हैं जिन्होंने मुख्य काउंसलिंग में हिस्सा नहीं लिया है या जिन्होंने हिस्सा लिया था पर उन्हें सीट अलॉट नहीं हुई या फिर सीट भी अलॉट हुई पर बैलेंस फीस का समय पर भुगतान नहीं कर पाए. पूल काउंसलिंग में सीट आवंटन का परिणाम 27 अक्टूबर को लखनऊ विवि की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.
जमा करने होंगे 52 हजार
पूल काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन के दौरान जमा 52 हजार रुपये में से सीट आवंटित न होने पर 750 रुपये काटकर वापस कर दिए जाएंगे. लेकिन सीट अलॉट होती है तो उन्हें यह शुल्क वापस नहीं होगा.
ये भी पढ़ें
Career Guidance: IAS इंटरव्यू के लिए इन तीन बातों पर दें ध्यान, पढ़ें डिटेल
Army Bharti 2021: सेना की हरियाणा और हिमाचल में शेड्यूल्ड हैं ये 8 भर्ती रैलियां, पढ़ें डिटेलपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
PM Modi inaugurates Rashtriya Prerna Sthal on Vajpayee’s birth anniversary
After the inauguration, the prime minister, along with other leaders, visited the museum housed within the complex.PM Modi…

