Commonwealth Games 2022: विश्व चैम्पियन निकहत जरीन और मौजूदा ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की महिला मुक्केबाजी स्पर्धा के अपने वर्ग के शुरुआती मुकाबले में आसान ड्रॉ मिला है. निकहत महिलाओं के 48-50 किग्रा लाइट फ्लाईवेट वर्ग में अपना अभियान रविवार को मोजांबिक की हेलेना इस्माइल बागाओ के खिलाफ शुरू करेंगी. जीत के बाद भी वह क्वार्टरफाइनल में एक और आसान प्रतिद्वंद्वी वेल्स की हेलेन जोंस के खिलाफ रिंग में उतरेंगी.
लवलीना को आसान ड्रॉ
लवलीना अपने लाइट मिडिलवेट (66-70 किग्रा) वर्ग में शनिवार को न्यूजीलैंड की अरियाने निकोलसन के सामने होंगी और इसमें जीत के बाद वह क्वार्टरफाइनल में गोल्ड कोस्ट की रजत पदक विजेता वेल्स की रोसी एसेल्स के सामने होंगी जिन्हें पहले दौर में बाई मिली है. लाइटवेट (57-60 किग्रा) वर्ग में जैसमीन को पहले दौर में बाई मिली है जिससे वह सीधे क्वार्टरफाइनल में ही रिंग में उतरेंगी. लेकिन इसमें उन्हें कड़ी चुनौती मिलेगी जिसमें वह चार अगस्त को 2018 गोल्ड कोस्ट कांस्य पदक विजेता न्यूजीलैंड की ट्रॉय गार्टन के सामने होंगी.
नीतू को एक जीत की तलाश
महिलाओं के (45-48 किग्रा) लाइट फ्लाईवेट वर्ग में नीतू को पदक सुनिश्चित करने के लिये महज एक जीत दर्ज करने की जरूरत है क्योंकि ड्रॉ में आठ ही मुक्केबाजी शामिल हैं. वह तीन अगस्त को क्वार्टरफाइनल में उत्तरी आयरलैंड की निकोल क्लाइड के सामने होंगी. पुरुषों के वर्ग में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता अमित पंघाल एक अगस्त को फ्लाईवेट (48-51 किग्रा) वर्ग में वनातु के नाम्री बेरी के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेंगे.
वहीं पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले मोहम्मद हुसामुद्दीन अपने शुरुआती मुकाबले में 30 जुलाई को फेदरवेट (54-57 किग्रा) वर्ग में दक्षिण अफ्रीका के एम्जोलेले डाईयी के सामने होंगे. पूर्व एशियाई और विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता शिव थापा लाइट वेल्टरवेट (60-63.5 किग्रा) वर्ग में शुक्रवार को पाकिस्तान के सुलेमान बलूच से भिड़ेंगे जबकि वेल्टरवेट (63.5-67 किग्रा) मुक्केबाज रोहित टोकस को पहले दौर में बाई मिली है और वह दो अगस्त को दूसरे दौर में घाना के एल्फ्रेड कोटे के सामने होंगे.
सुमित का इस बॉक्सर से सामना
सुमित को भी मिडिलवेट (71-75 किग्रा) वर्ग में पहले दौर में काई मिली है और वह दूसरे दौर में रविवार को आस्ट्रेलिया के कैलम पीटर्स के सामने होंगे. पुरुषों के लाइट हेवीवेट (75-80 किग्रा) वर्ग में आशीष कुमार को भी पहले दौर में बाई मिली है जिससे उनकी भिड़ंत एक अगस्त को दूसरे दौर में नियू के ट्रेविस टापाटुएटोआ से होगी. संजीत का सामना शनिवार को हेवीवेट वर्ग के शुरुआती मुकाबले में एटो लियू पलोडजिकी फाओगाली से होगा.
इस महीने क्या देखें – हॉलीवुड लाइफ
अभी के समय में, घड़ियाँ पीछे की ओर घूम गई हैं और हम गिरी हुई पत्तियों के साथ…

