Rohit Sharma Record: न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मार्टिन गप्टिल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा उलटफेर करते हुए रोहित शर्मा जैसे खतरनाक बल्लेबाज को भी पीछे छोड़ दिया है.
इस बल्लेबाज ने तोड़ दिया रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड
मार्टिन गप्टिल स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. 35 साल के गप्टिल ने 31 गेंदों पर 40 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया.
टी20 में किया ये बड़ा उलटफेर
गप्टिल के सलामी जोड़ीदार फिन एलन ने भी अपना पहला टी20 शतक जमाया. उन्होंने 56 गेंदों पर 101 रन बनाए जिससे पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पांच विकेट पर 225 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम आठ विकेट पर 157 रन ही बना पाई. न्यूजीलैंड की तरफ से ईश सोढ़ी ने 28 रन देकर चार और माइकल सेंटनर ने 23 रन देकर दो विकेट लिए.
कोहली 2021 में टी20 में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे
अपनी पारी के दौरान गप्टिल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी रन संख्या 3399 पहुंचाई और रोहित शर्मा की 3389 रन की संख्या को पीछे छोड़ा. इनके बाद भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (3308 रन), आयरलैंड के वनडे कप्तान पाल स्टर्लिंग (2894 रन) और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच (2855 रन) का नंबर आता है. कोहली 2021 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Congress leader Bhanwar Jitendra Singh faces court case over alleged custody of MF Husain painting
Earlier, Rohit Singh had approached the Magistrate Court in March, but the Additional Chief Judicial Magistrate dismissed the…

