Uttar Pradesh

गजब हो गया! कांवड़ यात्रा के दौरान वेस्ट यूपी की हवा में घुला अमृत; इन जिलों का AQI लेवल ग्रीन



मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आबोहवा अब बेहतर हो गई है. वेस्ट यूपी में हाल ही में संपन्न हुई कांवड़ यात्रा के दौरान वातावरण में ऐसा सुधार देखने को मिला, मानो यहां की हवा में अमृत घुल गया हो. पश्चिमी यूपी के रहने वाले लोगों के लिए यह राहत भरी खबर है कि कांवड़ यात्रा के पहले और अब के एअर क्वालिटी इंडेक्स में जमीन-आसमान का फर्क दिख रहा है. कांवड यात्रा के पहले जहां एक्यूआई येलो, रेड या ब्राउन जोन में था, वहीं अब एक्यूआई ग्रीन लेवल पर पहुंच गया है.
मेरठ का एक्यूआई लेवल 47 देखकर लोगों को आश्चर्य हो रहा है कि ऐसा एक्यूआई तो बहुत कम नसीब होता है. यही नहीं, मेरठ के साथ-साथ मुज़फ्फरनगर का एक्यूआई भी ग्रीन लेवल में रहा. मुज़फ्फरनगर का एक्यूआई 91 है. वहीं, मुरादाबाद का एक्यूआई 65. बागपत का एक्यूआई 35. बरेली का एक्यूआई 44. गाज़ियाबाद का एक्यूआई 89. नोएडा का एक्यूआई 72 और हापुड़ का एक्यूआई 61 हो गया है.
दरअसल, वेस्ट यूपी की सड़कों पर केसरिया जनसमुद्र उमड़ा तो वाहनों का शोरगुल थमा. जिससे प्रदूषण का लेवल घटकर नीचे आ गया. कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन की तैयारियों का असर सीधे प्रदूषण पर पड़ा है. कांवड़ियों के लिए जगह-जगह रास्तों पर बैरिकेडिंग कर वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया गया. वाहनों का शोर-शराबा थमने पर प्रदूषण का स्तर घटकर नीचे पहुंच गया है. मौसम में आए बदलाव से भी प्रदूषण की हालत सुधरी है. बीच-बीच में बारिश ने भी प्रदूषण की चादर को साफ किया है. लाखों वाहनों और उद्योगों का संचालन बंद रहने से ज़हरीला धुआं गायब हुआ है.

सुखद पहलू यह है कि कावंड़ यात्रा की वजह से शहर के वातावरण में अमृत घुल गया है. सोचिए आम दिनों में वातावरण में कैसा ज़हर घुला रहता है. लेकिन कांवड़ यात्रा के दौरान वाहन कम निकले तो हालात बदल गए. कुछ ऐसे ही आंकड़े लॉकडाउन के वक्त भी आए थे. जब एक्यूआई इतना अच्छा हो गया था कि पशु पक्षी के कलरव की आवाज़ शहर में भी सुनाई देने लगी थी. बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kanwar yatra, Meerut news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 13:32 IST



Source link

You Missed

स्मिता पाटिल की भतीजी, 27 साल में हो गईं विधवा, 'चक दे इंडिया' से बनीं स्टार
Uttar PradeshNov 7, 2025

फेसबुक पर मिले दिल, ऑफलाइन शादी में बदला प्यार, ‘फेसबुक वाली दुल्हनिया’ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई।

जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के डिंगुरपट्टी गांव में एक अनोखी शादी की खबर सामने आई है. यहां…

TGSPDCL’s ‘Currentolla Praja Baata’ To Boost Power Network
Top StoriesNov 7, 2025

टीजीएसपीडीसीएल की ‘कURRENTOLLा प्रजा बाता’ पावर नेटवर्क को मजबूत करने के लिए

हैदराबाद: तेलंगाना लिमिटेड (TGSPDCL) की दक्षिणी विद्युत वितरण कंपनी ने अपने कार्य क्षेत्र में नलगोंडा, मेडक, महबूबनगर, रंगारेड्डी…

Scroll to Top