Uttar Pradesh

Woman died injected come to Ghaziabad MMG hospital for sterilization vasectomy NODRSS



गाजियाबाद. बुधवार को गाजियाबाद (Ghaziabad) के जिला महिला अस्पताल (MMG Hospital) में एक महिला (Woman) की मौत हो गई. महिला अस्पताल में नसबंदी (Vasectomy) कराने पहुंची थीं. परिजनों ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा. वहीं, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि महिला को हार्ट अटैक से मौत हो गई. जबकि, मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से मौत हुई है.
बता दें कि बुधवार को गाजियाबाद के अर्थला न्यू हिंडन विहार के रौनक अपनी पत्नी को जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे. रौनक के अनुसार सारी कागजी कार्रवाई करने के बाद चिकित्सकों ने उनकी पत्नी को एक इंजेक्शन लगाया. इसके कुछ देर बाद ही मेरी पत्नी को ऑपरेशनन के लिए ले जाया भी गया. लेकिन, कुछ देर के बाद ही डॉक्टरों ने उन्हें बुलाया और कहा कि आपकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई है. इसके कुछ ही देर बाद मेरी पत्नी की मौत हो गई.

धवार को गाजियाबाद के अर्थला न्यू हिंडन विहार के रौनक अपनी पत्नी को जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे.(File Photo)

नसबंदी कराने आईं थी महिला, हो गई मौतइस घटना पर गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल के सीएमएस का कहना है कि काफी मान-मनौव्वल के बाद भी महिला के शव का पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका. इससे महिला का मौत का कारण पता चल जाता. महिला अस्पताल में नसबंदी कराने आईं थीं.’
परिजनों का अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोपगौरतलब है कि भारत में महिलाओं को नसबंदी से बड़ा खतरा रहता है. महिलाओं पर काम करने वाली कई संस्थाओं का कहना है कि पुरुष की तुलना में महिला को ही क्यों नसबंदी कराया जाता है? महिला पर इसके लिए किसी तरह का दबाव नहीं होना चाहिए और न तो सरकार का और न ही किसी स्वास्थ्य अधिकारी का होना चाहिए.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज में रिश्वतखोरों की शि्कायत करने पर मिलेगा इनाम. (फाइल फोटो)

नसबंदी के दौरान महिलाओं को दिया जाता है एनस्थीसियानसबंदी के दौरान महिलाओं को एनस्थीसिया दिया जाता है. नसबंदी की प्रक्रिया में इन्फेक्शन का डर सबसे ज्यादा रहता है. इसलिए यह बेहद जरूरी है कि सभी मेडिकल औजार साफ-सुथरे होने चाहिए. लेकिन, भारत के अस्पतालों में इस पर कोई खास ध्यान नहीं दिया जाता है. नतीजा यह होता है कि महिला को इन्फेक्शन फैल जाने के बाद मौत हो जाती है.
ये भी पढ़ें: RML अस्पताल की नर्स से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्या बातचीत हुई? PM के बारे में क्रिस्टीना ने क्या कहा?
गाजियाबाद जैसी घटना भारत के दूसरे शहरों में भी देखने को मिलता है, जिसमें नसबंदी के बाद कई महिलाओं की मौत हुई है. स्वास्थ्य अधिकारी एक लक्ष्य तय कर लेते हैं और उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए वे ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को शिविरों तक ले आते हैं. बाद में बदइंतजामी के कारण इस तरह के हादसे हो जाते हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Punjab seeks Amit Shah’s intervention over Centre’s move to add BBMB members from Rajasthan, Himachal
Top StoriesNov 3, 2025

पंजाब ने राजस्थान और हिमाचल से बीबीएमबी सदस्यों को शामिल करने के केंद्र के फैसले पर अमित शाह से हस्तक्षेप की मांग की है

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने अब भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) में दो नए सदस्यों की नियुक्ति के लिए…

Congress slams Modi government, says US trade deal has turned into an ordeal
Top StoriesNov 3, 2025

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला, कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौता अब एक कठिनाई बन गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर से दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के…

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

उत्तर प्रदेश में यहां हर साल लगता है ‘भूतों का मेला’…नाचते-चीखते आते हैं लाखों लोग, रहस्य जान रह जाएंगे हैरान

मिर्जापुर में बेचूबीर धाम: एक रहस्य और आस्था का संगम मिर्जापुर जिले में स्थित बेचूबीर धाम एक ऐसा…

Scroll to Top