Uttar Pradesh

बच्ची से रेप का गिरफ्तार आरोपी भागने की कोशिश में घायल, मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने मारी गोली



हाइलाइट्सअभिरक्षा से फरार होने के दौरान पुलिस फायरिंग में घायल हुआ रेप का आरोपीघायल आरोपी को जिला अस्पताल में कराया गया भर्तीनई दिल्ली. नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से हुई मुठभेड़ में रेप का आरोपी गोली लगने से हो गया. वह पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो रहा था. घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
थाना सेक्टर 24 पुलिस और नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी के बीच हुई पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि कि बुधवार 27 जुलाई को थाना सेक्टर 24 इलाके में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस की ओर से तत्काल कार्रवाई की गई. घटना के बाद एफआईआर पंजीकृत की गई और इसके बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया.
अभिरक्षा से फरार होने के दौरान पुलिस फायरिंग में घायल हुआ रेप का आरोपीपुलिस की ओर से बताया गया है कि अभियुक्त को मेडिकल परीक्षण के लिये जिला अस्पताल लाया गया था. यहां पर मेडिकल परीक्षण होने के बाद आरोपी को वापसी ले जाते समय आरोपी द्वारा अभिरक्षा से फरार होने की कोशिश की गई. आरोपी की ओर से पुलिस बल पर पत्थरों से हमला कर दिया गया. इसको लेकर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और इसी दौरान पुलिस बल द्वारा फायरिंग की गई, जिसमें 20 वर्षीय अभियुक्त शनि निवासी मोरना सेक्टर 35 नोएडा घायल हो गया. उसे पैर में गोली लगी है.
घायल आरोपी को जिला अस्पताल में कराया गया भर्तीरेप के आरोपी के घायल होने के बाद उसे फौरन उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले पर थाना सेक्टर 24 पुलिस कार्रवाई कर रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Minor girl rape, New Delhi news, Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 21:19 IST



Source link

You Missed

टैरो:आज 2 राशियों की होगी उन्नति, कन्या को मिलेगी असफलता, मीन की बढ़ेगी टेंशन!
Uttar PradeshNov 6, 2025

बुंदेलखंड की धरोहर में शुरू हुआ पांच दिवसीय ऐतिहासिक मेला, जानें रहस्यों के पीछे की कहानी

बांदा जिले के ऐतिहासिक कालिंजर दुर्ग में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पांच दिवसीय भव्य मेले की शुरुआत…

Scroll to Top