Sports

इस दिग्गज ने अपने बयान से मचाया बड़ा बवाल, IPL को लेकर कह दी ऐसी बात| Hindi News



Adam Gilchrist: अपने जमाने के दिग्ग्ज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने वर्ल्ड क्रिकेट में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी के बढ़ते प्रभुत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी ‘एकाधिकार’ की मौजूदा प्रवृत्ति खतरनाक है.
इस दिग्गज के बयान से मचा बवाल
एडम गिलक्रिस्ट की टिप्पणी उन रिपोर्टों की पृष्ठभूमि में आई है, जिनमें कहा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस सत्र में बिग बैश लीग (BBL) से बाहर हो सकते हैं और उसके बजाय अधिक आकर्षक संयुक्त अरब अमीरात टी20 लीग में खेल सकते हैं. दिलचस्प बात यह है कि तीन आईपीएल फ्रेंचाइजी- मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने यूएई टी20 लीग में टीमों में निवेश किया है.
IPL को लेकर कह दी ऐसी बात
गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘वह डेविड वॉर्नर को बीबीएल में खेलने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं. मैं इस बात को समझता हूं. केवल वॉर्नर ही नहीं अन्य खिलाड़ी भी इसमें शामिल होंगे. यह आईपीएल फ्रेंचाइजी का वैश्विक स्तर पर बढ़ता दबदबा है, जिनके पास कैरेबियाई प्रीमियर लीग में कई टीमों का स्वामित्व है.’
खतरनाक चलन है
गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘यह थोड़ा खतरनाक चलन है, क्योंकि यह उस स्वामित्व और खिलाड़ियों के स्वामित्व और उनकी प्रतिभा पर एकाधिकार करने से जुड़ा है. यह इससे जुड़ा है कि वे कहां खेल सकते हैं और कहां नहीं खेल सकते हैं.’
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड को सलाह दी
गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड को सलाह दी कि वह इस मसले पर गौर करे क्योंकि भविष्य में कई अन्य क्रिकेटर भी वॉर्नर की राह पर चल सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर गिलक्रिस्ट कहता है, सॉरी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट, मैं विभिन्न टूर्नामेंटों में अपनी भारतीय फ्रेंचाइजी टीमों के लिये खेलने जा रहा हूं तो आप उससे सवाल नहीं कर सकते, यह उसका विशेषाधिकार है.’
गिलक्रिस्ट डेक्कन चार्जर्स और किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल चुके
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 96 टेस्ट और 287 वनडे मैच खेलने वाले गिलक्रिस्ट इससे पहले डेक्कन चार्जर्स और किंग्स इलेवन पंजाब जैसी आईपीएल टीमों की तरफ से खेल चुके हैं. डेक्कन चार्जर्स ने 2009 में जब आईपीएल खिताब जीता था तब गिलक्रिस्ट उसके कप्तान थे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

'Bihar NDA will return to power with record majority this time', claims PM Modi at Samastipur rally
Top StoriesOct 24, 2025

बिहार एनडीए इस बार रिकॉर्ड बहुमत से सत्ता में वापसी करेगा, पीएम मोदी ने समस्तीपुर रैली में दावा किया

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार को फिर से…

authorimg
Uttar PradeshOct 24, 2025

छठ पूजा 2025 : छठी मैया कौन हैं, छठ पर पूजा क्यों होती है, सूर्य से क्या संबंध है…काशी के ज्योतिषी ने बताया सबकुछ

छठ महापर्व की तैयारी जोरों पर है. ‘नहाय खाए’ से इसकी शुरुआत होगी. संतान की प्राप्ति के साथ…

Deccan Chronicle
Top StoriesOct 24, 2025

असम सरकार ने 42 वर्षों के बाद नेल्ली नरसंहार रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करने का फैसला किया है

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए घोषणा की है कि उनकी…

Scroll to Top