Sports

Shubman Gill make big statement on his performance on west indies tour wants to hit century | आखिरी वनडे से पहले भारतीय बल्लेबाज ने जताई नाराजगी, विंडीज में अपने प्रदर्शन पर दिया बड़ा बयान



Team India vs West Indies: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की नजर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज क्लीन स्वीप करने पर रहने वाली हैं. तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा. टीम इंडिया के बार इस सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त है. इस ब मैच से पहले टीम इंडिया के एक बल्लेबाज में बड़ा बयान दिया है. ये खिलाड़ी इस दौरे पर अपने ही खेल से निराश दिखाई दे रहा है. 
इस खिलाड़ी ने जताई नाराजगी
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही इस वनडे सीरीज में कप्तान शिखर धवन के साथ बतौर ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) पारी की शुरुआत कर रहे हैं. शुभमन गिल इस सीरीज में खेले गए दोनों ही मैचों में टीम को शानदार शुरुआत देने में कामयाब रहे हैं, लेकिन वे अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके हैं. उन्होंने अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाने को लेकर निराशा जाहिर की है. 
आखिरी वनडे में खेलना चाहता है बड़ी पारी
शुभमन गिल (Shubman Gill) अभी तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं, इसी वजह से वह खुद से नाराज हैं. सीरीज के तीसरे मैच से पहले गिल ने कहा, ‘मुझे शुरूआत  अच्छी मिल रही है, लेकिन मैं उसे शतक में तब्दील नहीं कर पा रहा हूं, इसलिए मैं खुद से ही नाराज हूं. इन दो पारियों से मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है. वेस्टइंडीज एक अच्छी टीम है और हमने दो बेहतरीन स्कोर उनके खिलाफ बनाए हैं. उम्मीद करता हूं कि मैं तीसरे मैच में बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहूंगा. जिस तरह की शुरूआत मुझे मिल रही है उसे मैं बड़े स्कोर में बदलना चाहूंगा. 
पहले दो मैचों में ऐसा रहा खेल
शुभमन गिल (Shubman Gill) का इस सीरीज में अभी तक शानदार प्रदर्शन रहा है. शुभमन गिल ने इस सीरीज के पहले मैच में 53 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए थे. वहीं दूसरे वनडे में उन्होंने 49 गेंदों पर 43 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 5 चौके देखने को मिले. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए सीरीज के आखिरी मैच में शुभमन गिल का खेलना तय दिखाई दे रहा है. इस सीरीज में शुभमन गिल रोहित शर्मा की जगह खेल रहे हैं. उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया है और आखिरी मैच में बड़ी पारी खेलकर आने वाले मैचों में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top