हाइलाइट्सदो दिन में वज्रपात की वजह से अब तक 6 लोगों की मौत हुई डीएम ने मुआवजे के लिए एसडीएम को मौके पर भेजा चंदौली। यूपी के चंदौली जिले में बारिश के साथ आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. चंदौली जिले में बीते दो दिनों में आकाशीय बिजली लोगों पर मौत बनकर गिर रही है. इसकी चपेट में आने से 2 दिनों में 6 लोगो की मौत हो चुकी है और कइयों की हालत गम्भीर बनी हुई है. मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. खेत में काम करते वक्त तीनों हादसे का शिकार हुए. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद परिवारों में मातम पसर गया है.
जानकारी के अनुसार बलुआ थाना के महुअर कला गांव के सिवान में काम करते वक्त किशन यादव (18) आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. इससे गंभीर रूप से झुलस गया. आसपास मौजूद लोग उसे लेकर चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी घटना शहाबगंज थाना के केराय गांव की है, जहां हरिराम खेत में काम करते वक्त आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. तो चकिया थाना क्षेत्र के परसिया कला गांव निवासी कलुई देवी धान की रोपाई करते वक्त आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
परिवार को मिलेगा मुआवजासूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मामले की सूचना के बाद जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि इलाके के एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि मौके पर जाकर तमाम शोकाकुल परिवारों के साथ मिलकर इस घड़ी में जरूरी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा कराए, जिससे पोस्टमार्टम के बाद सभी को निर्धारित मुआवजा दिया जा सके.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Chandauli News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 07:03 IST
Source link
Bihar Deputy CM Sinha after alleged RJD attack on his convoy
Dismissing the allegations, RJD spokesperson Shakti Yadav said, “He is lying. He gets Z+ security; his party is…

