Sports

team india vs Pakistan match on 31 july in Commonwealth Games 2022 at Birmingham | IND vs PAK: खत्म हुआ फैंस का इंतजार, इसी महीने दिखेगी टीम इंडिया-पाकिस्तान के बीच रोमांचक जंग



IND vs PAK Cricket Match: क्रिकेट के मैदान पर भारत (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेला जाने वाला हर एक मैच किसी महामुकाबले से कम नहीं होता है. क्रिकेट फैंस को ये दोनों टीमें एक बार फिर इसी महीने मैदान पर दिखाई देंगी. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच इस बार टक्कर एजबेस्टन स्टेडियम में होगी. भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इस बड़े टूर्नामेंट के लिए बर्मिंघम भी पहुंच गई है. 
भारत और पाकिस्तान के बीच होगा मैच
यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच 31 जुलाई को भिड़ंत होगी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ गेम्स खेलों में नजर आएगी. कॉमनवेल्थ गेम्स में 24 साल बाद क्रिकेट को शामिल किया गया है. इस बार सिर्फ महिला क्रिकेट को मौका मिला है, जो पहली बार है. इससे पहले 1998 में ऐसा हुआ था जब क्रिकेट को इन खेलों का हिस्सा बनाया गया था. 
7 अगस्त को होगा फाइनल मैच
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 28 जुलाई से 8 अगस्त तक बर्मिंघम में खेले जाएंगे, जिसमें  72 देशों के लगभग 4,500 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपना पहला मैच  29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया से खेलगी. भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बारबाडोस की टीम हैं. सभी मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जाएंगे और गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले 7 अगस्त को होंगे. 
टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय टीम (Team India) की शुरुआत 29 जुलाई से होगी. टीम इंडिया का पहला मैच 29 जुलाई 2022 को ऑस्ट्रेलिया से होगा, ये मैच शाम साढ़े 4 बजे से खेला जाएगा. इस मैच के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी, ये मैच 31 जुलाई को खेला जाएगा, ये मैच भी शाम साढ़े 4 बजे से शुरू होगा. वहीं, टीम का तीसरा मैच बारबाडोस से होगा. ये मैच 3 अगस्त को रात साढ़े 11 बजे से खेला जाएगा. 

भारतीय महिला टीम का स्क्वाड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, एस. मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह , जेमिमाह रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देओल, स्नेह राणा. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Air India flight makes emergency landing at Varanasi airport after bomb threat
Top StoriesNov 13, 2025

एयर इंडिया की उड़ान वाराणसी हवाई अड्डे पर बम धमाके की धमकी के बाद आपातकालीन उतराई करती है

लखनऊ: मुंबई से वाराणसी जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान ने बुधवार को बम धमाके की चेतावनी…

Scroll to Top